आए दिन मेट्रो या दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स में ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, जब कोई अड़ियल यात्री, महिलाओं या सीनियर सिटिजन्स के लिए रिज़र्व सीट्स पर आकर बैठ जाता है और दादागिरी दिखाते हुए सीट से हटने का नाम ही नहीं लेता. हालांकि ज़्यादातर महिलाएं या बुज़ुर्ग ऐसे लोगों की हरकतें देखकर अक्सर चुप हो जाते हैं, लेकिन कई ऐसी भी महिलाएं भी हैं जो मुन्नाभाई अंदाज़ में गांधीगिरी करते हुए अक्सर सीट की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटतीं.

चीन में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. मेट्रो में एक महिला ने जब देखा कि एक शख़्स महिला रिज़र्व सीट पर बैठा हुआ है, तो उसने उस व्यक्ति से सीट देने का अनुरोध किया पर उस व्यक्ति पर महिला की किसी भी बात का असर नहीं हुआ और वो सीट से टस से मस तक नहीं हुआ. तीखी बहस के बाद भी जब वो व्यक्ति खड़ा नहीं हुआ, तो महिला थक हार कर उसकी गोद में जाकर बैठ गई.
इस बहस को मेट्रो में रिकॉर्ड कर लिया गया और चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट Weibo पर डाल दिया गया. ये वीडियो, पांच सितंबर को शूट किया गया था, बहस के दौरान किसी भी शख़्स ने बीच में आने की कोशिश नहीं की और सभी यात्री अंजान बने बैठे रहे. इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.