हाल ही में चीन के एक चिड़ियाघर में गधे की मूर्ती स्थापित की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, ये मूर्ती उस गधे की याद में लगाई गई है, जिसे कुछ दिन पहले चिड़ियाघर के शेयर होल्डर्स ने गुस्से में बाघ के बाड़े में धकेल दिया था.
बीते जून बीजिंग के एक अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल CGTN ने Yancheng Safari Park की इस घटना की रिपोर्ट की थी. रिपोर्ट के अनुसार, चिड़ियाघर के शेयर होल्डर्स की मीटिंग हुई थी, जिसके बाद वो अपने निवेश से खुश नहीं थे. इसके बाद गुस्साए शेयर होल्डर्स ने एक गधे को ज़िन्दा, बाघ के बाड़े में फेंक दिया था.
गधे को जब बाघ के बाड़े में फेंका गया, तब वहां चार बाघ थे. तस्वीरों में उनमें से दो बाघ उस पर हमला करते दिख रहे हैं.
चीनी सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई. हज़ारों लोगों और संस्थाओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद शेयर होल्डर्स ने उस पर माफ़ी मांगते हुए कहा कि उन्हें अपनी गलती का ऐहसास है. इसके बाद उस गधे की प्रतिमा चिड़ियाघर में लगाई गई.