चिड़ियाघरों में मांसाहारी जानवरों को मृत जानवर ही खाने के लिए दिये जाने का प्रचलन है. उन्हें ज़िन्दा जानवर शिकार के लिए नहीं दिये जाते, लेकिन चीन के एक चिड़ियाघर में भूखे बाघों के सामने एक ज़िन्दा गधे को फेंक दिया गया. वीडियों मन को विचलित कर देने वाला है.

चीन के Changzhou चिड़ियाघर का एक ख़तरनाक वीडियो सामने आया है. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले इस वीडियों की हर जगह आलोचना हो रही है. चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने एक ज़िन्दा गधे को भूखे बाघों के बाड़े में फेंक दिया. 

बाड़े में मौजूद चार भूख़े बाघ बेचारे गधे पर टूट पड़े और चंद मिनटों में उसे अपना शिकार बना लिया.

https://www.youtube.com/watch?v=uwqIC5U3-0U

Video Source : Ivan Zalogin

वीडियों में आप देख सकते हैं, शिकार के लिए बाड़े में फेंका गया गधा, कैसे अपनी जान बचाने के लिए फड़फड़ा रहा है. ज़ू में जानवरों को देखने आए लोग, ज़ू कर्मचारियों की ये हरकत देखकर हैरान रह गए.