‘जाको राखे साइंया मार सके न कोई’ ये कहावत इस शख़्स पर बिल्कुल फ़िट बैठती है. मामला चीन के Chengdu City का है. दरअसल, बीते 18 सितंबर को 37 वर्षीय ये शख़्स शहर की एक Construction साइट पर काम रहा था कि अचानक से बिजली का झटका लग जाने के कारण, वो 2 मीटर लम्बी रॉड पर गिर पड़ा और वो रॉड उसके शरीर के अंदर घुस गई.

आनन-फ़ानन में घायल शख़्स को West China Medical Centre Of Sichuan University में भर्ती कराया गया, कुदरत का चमत्कार देखिए डॉक्टर ऑपरेशन करने में सफ़ल रहे और रॉड को इस शख़्स के शरीर से बाहर निकाल लिया गया. अस्पताल ने Weibo पर इसकी जानकारी दे, ख़बर की पुष्टि भी की.

वहीं सर्जरी करने वाले डॉक्टर Ma Lin ने बताया, ‘रोगी बहुत भाग्यशाली है कि शरीर में रॉड घुस के बाद भी उसे आंतरिक रूप से कोई नुकसान नहीं हुआ. इसके साथ ही रोगी का रक्त परिसंचरण तंत्र भी बिल्कुल ठीक है.’

आगे बताते हुए Ma Lin कहते हैं, ‘मूत्राशय और आंतों के बीच रॉड घुस जाने के बाद भी शख़्स की धमनियों कोई नुकसान नहीं हुआ, ये बात अपने आप में बेहद अद्भुत है.’