भारत और चीन के बीच डिप्लोमैटिक और मिलिट्री टॉक्स के बीच कुछ नये सैटेलाइट से ली हुई तस्वीरें आई हैं. इन तस्वीरों में पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ़ कन्ट्रोल के आस-पास फिर से चीनी सैनिकों ने टेंट लगाये हैं. गलवान घाटी, जहां एक बार भारत और चीनी सैनिकों के बीच फ़ेसऑफ़ हुआ था, वहीं पर चीनी सैनिकों ने फिर से टेन्ट लगाये हैं.
Indian Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेना के उच्च अधिकारियों ने इस ख़बर की पुष्टि की है. बीते 15 जून को पीपी-14 (पैट्रोलिंग पॉइंट 14) के पास चीनी सैनिकों के टेन्ट हटाए गये थे, वहां अब फिर से टेन्ट लगाये गये हैं.
दोनों देशों की सहमति के बाद भी चीनी सैनिकों द्वारा टेन्ट लगाया जाना कई प्रश्न खड़े करता है.
Deccan Chronicle की रिपोर्ट के अनुसार, 15 जून को हुए फ़ेसऑफ़ का ज़िम्मेदार, चीन रक्षा मंत्री ने भारत को बताया है.