चीनियों ने बीते गुरुवार को लद्दाख फ़ोरवर्ड पोस्ट पर लाउडस्पीकर पर पंजाबी गाने बजाए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िंगर 4 पर अपनी पॉज़िशन पर तैनात भारतीय सेना का ध्यान भटकाने के लिए चीनियों ने ये हरकत की.

चीनियों ने पहले भी Psychological Warfare Tactics अपनाए हैं.
1962 के युद्ध से पहले चीनियों ने बॉलीवुड/हिंदी गाने बजाए थे और ये बताने की कोशिश की थी कि उन्हें हमारी भाषा आती है.
ADVERTISEMENT

गाने बजाकर चीनी ये भी बताना चाह रहे थे कि वो न सिर्फ़ हमारी भाषा जानते हैं बल्कि हमारे दांव-पेंच भी समझते हैं. भारतीय सेना के सिपाही हिंदी या पंजाबी में बात करते हैं. हो सकता है कि चीनियों ने हमारे सैनिकों को हिंदी या पंजाबी गाने गुनगुनाते सुना हो.
फ़िंगर 4 के पास बीते 8 सितंबर को गन-शॉट्स सुने गए थे और वहां भारतीय और चीनियों के बीच तकरार जारी है.