कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन जारी किया गया था. देश में इन दिनों ‘अनलॉक 1’ जारी है. लॉकडाउन हटने के बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसे लेकर न सिर्फ़ आम जनता, बल्कि हेल्थ एक्सपर्ट भी परेशान हैं.  

economictimes

इस दिनों लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें दवा किया जा रहा है कि, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय 15 जून से देशभर में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन जारी करने जा रहा है.  

ये है वो वायरल मैसेज जिसे सोशल मीडिया पर फ़ैलाया जा रहा है- 

’15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन गृह मंत्रालय ने दिए संकेत, ट्रेन और हवाई सफ़र पे लगेगा ब्रेक’ 

dailynews360

इस मैसेज के वायरल होने पर PIB ने इसकी सत्यता की जांच की तो पता चला कि ये ख़बर पूरी तरह से फ़ेक है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को लेकर पिछले एक हफ़्ते में इस तरह की कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की है.  

twitter

PIB ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सोशल मीडिया पर फ़ैलाई जा रही एक फ़ोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. #PIBFactcheck- ये #Fake है. फ़ेक न्यूज़ फ़ैलाने वाली ऐसी भ्रामक फ़ोटो से सावधान रहें’.  

अगर आपके पास भी ये मैसेज आए है तो इसे शेयर न करें, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.