कोविड- 19 या कोरोना वायरस का फैलना कुछ हद तक रोकने के लिए दुनियाभर में लगाए गए लॉकडाउन को Collins Word of the Year 2020 घोषत किया गया है.
New Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, इस Collins ने लॉकडाउन को यूं परिभाषित किया है- ‘the imposition of stringent restrictions on travel, social interaction, and access to public spaces’

हमारे Lexicographers ने लॉकडाउन को वर्ड ऑफ़ द ईयर इसलिये चुना क्योंकि इस शब्द का अनुभव दुनियाभर के लोगों ने किया और इस शब्द ने कोविड- 19 से निपटने में अहम भूमिका निभाई.
-Collins
Collins की Language Content Consultant, Helen Newstead ने कहा,
भाषा हमारे आस-पास जो भी घट रहा है उसका प्रतिबिंब ही है और 2020 पर ग्लोबल पैंडमिक का ही दबदबा रहा. लॉकडाउन ने हमारे काम करने का, पढ़ाई करने का, शॉपिंग करने का, दोस्तों से मिलने का तरीक़ा बदल दिया.

Collins के मुताबिक़, इस साल लॉकडाउन शब्द का कई बार इस्तेमाल देखा जबकि पिछले साल इस शब्द का सिर्फ़ 4000 बार इस्तेमाल किया गया.
Collins का ये भी कहना है कि 2020 सिर्फ़ कोरोना वायरस पैंडमिक का साल ही नहीं रहा. Megxit, BLM या Black Lives Matter भी साल के टॉप शब्दों में शामिल है.