भारत सरकार जल्द ही 1 रुपये का नोट जारी करने जा रही है. आरबीआई की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस बात की पुष्टि की गई है. ये नोट गुलाबी-हरे रंग का होगा. इस बार भारत सरकार 1 रुपए के प्रतीक को ख़ुद मुद्रित करेगी तथा जल्द ही इसे भारतीय मुद्रा के चलन में शामिल किया जायेगा. वर्तमान में 1 रुपये का सिक्का चलन में है, जबकी 1 रुपये के नोटों की छपाई 1994 में बंद कर दी गई थी, क्योंकि ये बहुत महंगी साबित हो रही थी. लेकिन 2015 में इसे फिर से शुरू किया गया. इस बार 1 रुपये के नोट में RBI के गवर्नर की जगह वित्त मंत्रायल के सचिव शक्तिकान्त दास के हस्ताक्षर होंगे. बाकी अन्य नोटों में आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे.

Ournewsgroup

नोट के दाहिने हाथ के नीचे वाले हिस्से में काले रंग से नम्बरिंग की जाएगी. सिक्के के पीछे वाले भाग में सन 2017 लिखा होगा तथा 1 रुपये के प्रतीक के साथ फूलों का डिज़ाइन और ‘सागर सम्राट’ का तेल शोध मंच भी शामिल होगा.

Updatetia