इंडिगो एयरलाइंस की फ़्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी दुर्व्यवहार के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर देश की चार बड़ी एयरलाइंस कंपनियां ने 6 महीने का बैन लगा दिया था.  

scroll

बीते रविवार सुबह कुणाल मुंबई एयरपोर्ट नज़र आए. इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मेरा एयरपोर्ट लुक, इसके लिए विस्तारा एयरलाइंस का शुक्रिया. विस्तारा को मेरा ढेर सारा प्यार.  

मानसिक प्रताड़ना के लिए इंडियो को भेजा 25 लाख का नोटिस 

बीते शनिवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस को क़ानूनी नोटिस भेजकर हर्जाने की मांग की है. कामरा ने एयरलाइन को नोटिस भेजकर उन पर लगे 6 महीने के यात्रा प्रतिबंध को हटाने, बिना शर्त माफ़ी मांगने और 25 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है. 

बता दें कि 28 जनवरी को कुणाल कामरा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कुणाल अर्णब गोस्वामी से सवाल कर रहे थे, लेकिन अर्णब गोस्वामी उन्हें नज़रअंदाज़ करते दिखे. इस दौरान कुणाल अर्णब गोस्वामी के लिए कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. 

इंडिगो एयरलाइंस के बाद एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गो एयर ने भी कुणाल पर प्रतिबंध लगा दिया था.