मध्य प्रदेश पुलिस ने एक स्टैंड अप कॉमेडियन और चार अन्य लोगों (एडवीन एंथनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलीन यादव) को इंदौर के स्थानीय विधायक, मालिनी सिंह गौड़ के बेटे, एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत के आधार पर हिरासत में लिया.
एकलव्य गौर ने पुलिस स्टेशन के बाहर खड़े रिपोर्टर्स को बयान देते हुए कहा,
वो कई बार हिंदी देवी-देवताओं का मज़ाक उड़ा चुका है. मैंने जब मुनव्वर के शो के बारे में सुना तो मैंने टिकट ख़रीदा और शो देखने पहुंचा. जैसा कि उम्मीद थी उसने हिंदू देवी-देवता का मज़ाक उड़ाया और गृह मंत्री अमित शाह का नाम गोधरा दंगों में घसीटा.
-एकलव्य सिंह गौर
गौर और उसके साथियों ने शो को रोका और कमिडियन को तुकागंज थाने ले गया और उसके वीडियो जमा किए.
हिंदू देवी-देवता या अमित शाह के अपमान का कोई सुबूत नहीं मिला है.
-कमलेश शर्मा, TI
Instagram पर Jenosa Agnes नामक यूज़र ने पूरी घटना का ब्योरा दिया. Agnes ने बताया कि वो शो में मौजूद थी और जैसा कि बताया जा रहा है वैसा कुछ भी नहीं हुआ.
‘मुनव्वर के स्टेज पर जाते ही एक ‘स्ट्रॉन्ग पॉलिटिकल कनेक्शन’ वाला एक आदमी स्टेज पर चढ़ गया. उसने बेहद बुरी तरह से फ़ारूक़ी से ‘चुप चाप वहां बैठ जा’ कहा और अपनी धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कहने लगा.
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं जिसमें फ़ारूक़ी के साथ मार-पीट होने की बात साफ़ नज़र आ रही है. सोशल मीडिया पर ही कुछ पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं जिसमे कुछ दर्शकों का भी कहना है कि उनके साथ भी हाथा-पाई की गई है.
ट्विटर पर कई आम लोगों और कमिडियन्स ने फ़ारूक़ी का समर्थन किया-
Comedian Munawar Faruqi beaten by Hundutva Mob
— faizan (@faizan0008) January 2, 2021
Alleged making derogatory comments about Hindu deities
Where are those Hindutva and Librandus Who were Supporting France in Name of Freedom Speech
Where is Freedom of Speech Of Comedian Munawar Faruqui pic.twitter.com/pNFJmW3KyH
No… Munawar Faruqui wasn't beaten bcoz of his Jokes…
— Samia Mir Fatima (@_fatimaMir5) January 2, 2021
He was beaten bcoz he's MUNAWAR FARUQUI… pic.twitter.com/V0f2gDT258
This guy was in the audience. He says #MunawarFaruqui didn’t perform any religious jokes and audience including him, was beaten too. pic.twitter.com/cwxUuX03CY
— Kaushik Raj (@kaushikrj6) January 3, 2021
Munawar Faruqui a comedian was beaten up during his own show and is in the police station since yesterday in indore, while a man who open fired at a protest site is being welcomed to a party with garlands and sweets. WOW. #MunawarFaruqui @munawar0018 pic.twitter.com/lKcbzfabWF
— Shaba Manzoor (@ManzoorShaba) January 2, 2021
Goons bought tickets to Munawar Faruqui’s show to beat him up, this is why I keep telling comedians to increase their ticket price
— Samay Raina (@ReheSamay) January 3, 2021
🇺🇲 : Hahaha
— Abijit Ganguly (@AbijitG) January 2, 2021
🇮🇳 : Jail mei daalo saale ko
In solidarity with #MunawarFaruqui pic.twitter.com/BfjPBmKp60
— Sanitary Panels (@sanitarypanels) January 3, 2021
The only comedian that is allowed to perform in India without any risks.#MunawarFaruqui pic.twitter.com/uqnRpxgCNT
— noob.plant (@BwoyPlant) January 3, 2021
#MunawarFaruqui how insensitive is our leadership to be sentimental towards jokes?
— Kubbra Sait (@KubbraSait) January 3, 2021
गौर और फ़ारूक़ी की बात-चीत का पूरा वीडियो-