विषम परिस्थितियों का सामने कर, देश की रक्षा कर रहे CRPF के जवानों की शौर्य गाथाएं अब देश का बच्चा-बच्चा जान सकेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर CRPF के जवानों के शौर्य की कहानी अब कॉमिक्स के रूप में सामने आएगी. कई किताबों की इस सीरीज़ का नाम है ‘शौर्य गाथाएं’. जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए ये एक अच्छी पहल है.

इन कॉमिक बुक्स में सभी असली कहानियां होंगी, जिनमें संसद भवन पर अटैक, कश्मीर में हुए कई संघर्षों को कहानी के तौर पर पिरोया जाएगा. 2001 में श्रीनगर का लश्कर अटैक की कहानी भी इन कॉमिक बुक का हिस्सा बनेगी.

अभी तक शौर्य गाथाएं की 9 किताबें निकल चुकी हैं और 10वीं किताब अभी लॉन्च होनी बाक़ी है.

कहा जा रहा है कि इन किताबों से मिला पैसा, CRPF जवानों के परिवारों के Welfare के लिए इस्तेमाल होगा. 

Source: Economic Times