देशभर में पुलिस डिपार्टेमेंट्स के अच्छे कामों की तारीफ़ें होती रहती हैं. पुलिस आजकल सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव हो गई है. आम लोग भी अपनी समस्यायें ट्वीट करके बताते हैं.
लेकिन शुक्रवार को ट्विटर पर पुलिस का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला, जब दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गयी.
शुक्रवार रात से ही दिल्ली में बारिश हो रही है और ये तो सभी जानते हैं कि बारिश कम हो या ज़्यादा, ट्रैफ़िक जाम ज़रूर लगता है. एक परेशान Commuter ने अपनी परेशानी Delhi Traffic Police को ट्वीट करके बताई. ये यात्री एन.एच 48 पर Ambience Mall के सामने फंसा था.
@gurgaonpolice @dtptraffic stuck for last one hour at NH 48 in front of ambience mall. Please help
— Birender Kumar Singh (@singhbk) September 22, 2017
बस फिर क्या था, दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि गुरुग्राम पुलिस को शिकायत Forward कर दी गई है.
Thanks, matter is out of Delhi Police jurisdiction so your complaint is being forwarded to @gurgaonpolice for taking necessary action.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 22, 2017
इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस को राजोकरी फ़्लाइओवर के ऊपर ट्रैफ़िक को संभालने के लिए कहा क्योंकि उसके कारण गुरुग्राम में ट्रैफ़िक लग रहा था.
दोनों तरफ़ से पुलिस की तनातनी तब बंद हुई जब दिल्ली पुलिस ने कहा कि उस क्षेत्र के एरिया ट्रैफ़िक स्टाफ़ को जानकारी दे दी गई है.
इस पूरे घटनाक्रम ने कई ट्विटर यूज़र्स ख़फ़ा हो गए और इस पूरे वाकये पर ट्वीट करने लगे.
आपको उस यात्री की लोकेशन कैसे पता चली? ट्विटर पर बैठे-बैठे आपने Jurisdiction भी तय कर लिया. NH8 का रोज़ यही हाल रहता है.
@dtptraffic how u know his location & decide on jurisdiction from your twitter account? This NH8 mess occurs every single day. @LtGovDelhi
— CA (@ca_ind) September 22, 2017
गज़ब कर दिया आप दोनों ने. पब्लिक परेशान है और आप दोनों क्षेत्र को लेकर Confused हैं!
Well done both the👮, Public is suffering you guys are even confuse about your area.
— Rahul उर्फ़ Zimmy® (@hellorahul09) September 22, 2017