अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी में घिर गये हैं. निरमा डिटर्जेंट के एक विज्ञापन में वे एक मराठा राजा बने हैं और उन पर मराठाओं की भावनायें आहत करने का आरोप लगा है.


The Week की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, उन पर छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान का आरोप लगाया गया है और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. इस विज्ञापन में अक्षय और अन्य मराठा योद्धा कपड़े धोते नज़र आ रहे हैं और यही बात लोगों को पसंद नहीं आई.  

विज्ञापन में अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा कहा, ‘महाराज और उसकी सेना दुश्मनों को धोना जानती है, और अपने कपड़े भी.’ 

लोगों की भावनायें इतनी ज़्यादा आहत हो गई कि ट्विटर पर #BoycottNirma ट्रेन्ड करने लगा-