भारत एक लोकतांत्रिक देश है, अरे भई, अब ये बात बोल कर बतानी पड़ती है. हमारी सरकार भूल गई है कि वो एक लोकतांत्रिक देश में जनता द्वारा चुनी गई है. यही तो कारण होगा, वरना कैसे कोई लोकतांत्रिक सरकार किसी आम इंसान पर कार्यवाही कर सकती है, जिसने सिर्फ़ लोगों के मनोरजन के लिए एक वीडियो बनाया.

भारत एक लोकतांत्रिक देश है, अरे भई, अब ये बात बोल कर बतानी पड़ती है. हमारी सरकार भूल गई है कि वो एक लोकतांत्रिक देश में जनता द्वारा चुनी गई है. यही तो कारण होगा, वरना कैसे कोई लोकतांत्रिक सरकार किसी आम इंसान पर कार्यवाही कर सकती है, जिसने सिर्फ़ लोगों के मनोरजन के लिए एक वीडियो बनाया.
वैसे तो नरेंद्र मोदी की इस सरकार ने हर आवाज़ को दबाने की कोशिश की है. इस लिस्ट में एक नाम और जोड़ लीजिए. जी हां, इस बार सरकार से सवाल करना और एक कॉमेडी वीडियो बनाना श्याम रंगीला को पड़ गया भारी. श्याम रंगीला वहीं हैं, जो मोदी जी की आवाज़ बहुत सही निकालते हैं.

दरअसल, ख़बर ये है कि श्याम रंगीला ने पेट्रोल के बढ़े दामों को ले कर एक वीडियो बनाया, जिसमें मोदी जी की आवाज़ में ही बढ़े पेट्रोल के दामों पर तंज कसा गया है. वीडियो के वायरल होते ही राजस्थान के श्रीनगर इलाके में बने पेट्रोल पंप, जहां श्याम रंगीला ने वीडियो बनाई थी, उनकी शिकायत दर्ज करवाई गई है.
मित्रों आपदा में अवसर तलाशें.
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) February 16, 2021
गिलास आधा भरा देखें…
पेट्रोल क़ीमतें भी अच्छी है अगर मेरी नज़र से देखें… तो देखिए और share कीजिए . #PetrolDieselPriceHike #PetrolPrice #PetrolPriceHike #shyamrangeela pic.twitter.com/R5dc1obSno
शिकायतकर्ता और पेट्रोल पंप के मैनेजर ने कहा है कि श्याम रंगीला ने उन्हें बताया कि वो एक पत्रकार हैं और वीडियो बनाना चाहते हैं.
कम्पनी को ऐसी क्या तकलीफ़ हो गयी जो संचालक को तेल नहीं भेज रही है?
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) February 20, 2021
मैंने ऐसा क्या बोला है जिस से कम्पनी की भावना को ठेस पहुँची है ?
ऐसी कोनसी मजबूरी है जो उनको माफ़ी नहीं कार्यवाही चाहिए?
चलिए कर लीजिए कार्यवाही 🙏🏽
#ShyamRangeela pic.twitter.com/FEku7TqJw2
इन सब के बीच श्याम रंगीला ने ट्वीट करते हुए कहा कि पेट्रोल कंपनी को इस वीडियो से ऐसी क्या तकलीफ़ हो गई, जो पंट्रोल भेजना बंद कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए माफ़ी मांगने की बात भी कही, साथ ही कार्यवाही करने पर भी तंज कस दिया.
ख़बर के वायरल होते ही श्याम रंगीला के सपोर्ट में लोग ट्विटर पर आ गए और खुल कर श्याम का सपोर्ट करने लगे.
dont worry bhai Nhi hoga u have spoken truth
— raj (@mahesh77909) February 20, 2021
भाई आप आगे बढ़ते रहिये।ये सब से कुछ नहीं होने वाला है।शुभकामनाएं
— Ankit Mohan (@AnkitMo80232323) February 20, 2021
कंपनी के आका को दिक्कत हो गई लगती है
— Sumit kumar (@Dr_SuMiT98) February 20, 2021
मोदी सरकार या पेट्रोल कंपनी को श्याम की कॉमेडी से समस्या है या फिर मोदी जी की आवाज़ में उड़ाए गए मज़ाक से. ख़ैर, कंपनी के इस कदम से एक बात तो साफ़ है कि वो वक़्त दूर नहीं, जब हम बोल कर भी लोगों को नहीं बता पाएंगे कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है. क्योंकि अब सवाल और मज़ाक पर भी लोगों को केस झेलने के लिए ये सरकार मजबूर करने लगी है.