कृषि बिलों के ख़िलाफ़ किसानों का आंदोलन 65वें दिन भी जारी है. दिल्ली के गाज़ीपुर बॉर्डर अब ‘किसान आंदोलन’ का केंद्र बन गया है. टिकरी बॉर्डर भारी संख्या में किसान डटे हुए हैं.

बीते गुरुवार शाम ‘किसान आंदोलन’ को रोकने के लिए गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. इसके बाद रात 8 बजे के क़रीब यूपी की योगी सरकार के कुछ नेता अपने समर्थकों के साथ गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान गाज़ीपुर बॉर्डर पर ख़ूब हंगामा हुआ.
“Will kill myself if these laws are not rolled back,” says an emotional Rakesh Tikait, refuses to end his protest. @Ankit_Tyagi01 and @KumarKunalmedia report live from Ghazipur border.
— IndiaToday (@IndiaToday) January 28, 2021
Watch #6PMPrime LIVE now #Farmers #FarmersProtest #TractorRally #GhazipurBorder pic.twitter.com/2N93ODJTpK
किसान नेता राकेश टिकैत ने यूपी भाजपा के दो विधायकों पर ‘किसान आंदोलन’ को हिंसक बनाने का आरोप लगाया. हंगामे के बाद टिकैत बेहद भावुक नज़र आए. नम आंखों के साथ उन्होंने भाजपा पर वादा ख़िलाफ़ी का आरोप लगाते हुए कहा, जिन्हें अपना समझकर मैंने वोट दिया वही हमारे साथ ऐसा सलूक कर रहे हैं.
बिल वापसी ना होने पर आत्महत्या करने की धमकी दी राकेश टिकैत ने#KhojKhabar
— TezTV (@TezChannel) January 28, 2021
पूरी ख़बर: https://t.co/opiR58YgaM pic.twitter.com/v4rm8i7GKZ
इसके बाद राकेश टिकैत ने ख़ुद को संभाला और एलान कर दिया कि चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए, लेकिन ये आंदोलन ख़त्म नहीं होगा. देर रात तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद रात 1 बजे के क़रीब पुलिस फ़ोर्स खाली हाथ लौट गई.
‘भारतीय किसान यूनियन’ के नेता राकेश टिकैत धरने पर अड़ हुए हैं. किसान अब अपना आंदोलन और तेज़ कर रहे हैं. बीती रात से ही पड़ोसी राज्यों से किसानों के जत्थे दिल्ली की ओर रवाना होने शुरु हो गए थे. भिवाणी, मेरठ, बागपत, से रात को ही किसान दिल्ली के लिए रवाना हो गए. शुक्रवार सुबह से ही ‘गाज़ीपुर बॉर्डर’ पर बड़ी संख्या में किसानों का आना जारी है.
कल होगी महापंचायत!
— Naresh Tikait (@NareshTikait_) January 28, 2021
राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने की धमकी देनेवाले सुन लें कि उन्हें बाबा टिकैत के एक-एक सिपाही को गिरफ्तार करना पड़ेगा, एक-एक किसान को गिरफ्तार करना पड़ेगा।
जय जवान! जय किसान! pic.twitter.com/zVgHOEWMk4
किसान आंदोलन को अब तमाम राजनीतिक पार्टियों का समर्थन भी मिलने लगा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज दोपहर को गाज़ीपुर बॉर्डर का दौरा करेंगे. इसके अलावा रालोद नेता जयंत चौधरी शुक्रवार सुबह गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से यूपी में योगी सरकार आई है, तभी से प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है.
There must be some pressure on admn but farmers don’t want to vacate the spot. Issue must be raised in Parliament. If Govt goes on backfoot, it won’t show they’re weak, it’ll take forward their leadership. PM must speak on this. He needs to gain their trust: Jayant Chaudhary, RLD https://t.co/FrBEkyiVlZ pic.twitter.com/BkXigiq7bo
— ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2021
इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि, पीएम हमारे किसान-मज़दूर पर वार करके भारत को कमज़ोर कर रहे हैं, फ़ायदा सिर्फ़ देश-विरोधी ताक़तों का होगा.
Gazipur border closed. Traffic diverted from NH 24, NH 9, Road no 56, 57 A, Kondli, Paper market, Telco T point, EDM Mall, Akshardham & Nizammudin Khatta. Traffic is very heavy in the area & Vikas marg: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) January 29, 2021
किसान आंदोलन के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कई रूट को बंद कर दिया है. इसमें दिल्ली को गाज़ियाबाद से जोड़ने वाली NH-24 शामिल है. NH-24 व गाज़ीपुर बॉर्डर आने और जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. ट्रैफ़िक को डीएनडी और आनंद विहार की ओर डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा सिंघु, औचंडी, मंगेश, सबोली, पियू मनियारी बॉर्डर बंद है. लामपुर, सफ़ियाबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स बॉर्डर खुल गए हैं.
Delhi: Heavy security deployment continues at Tikri Border where farmers are protesting against #FarmLaws pic.twitter.com/6gRDMxU9OL
— ANI (@ANI) January 29, 2021