16 जून को वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों देश के दर्शक इसे छोटा सा वर्ल्ड कप ही मान कर चलते हैं, टेंशन भी वैसी ही रहती है.  

जब माहौल ऐसा तगड़ा सजेगा, तो उसे बेचने की तैयारी भी ज़ोरदार होगी. टिकट जो बिकने थे, वो तो बिक चुके हैं. अब इस मैच को टीवी और ऑनलाइन मीडिया में बेचा जाना है. इसके लिए विज्ञापन की ज़रूरत पड़ती है.  

जैसे इंडिया में हॉटस्टार पर आप ऑनलाइन मैच देख सकते हैं, वैसे ही पाकिस्तान में ये काम Jazz Tv करता है. ख़ास भारत-पाकिस्तान के मैच के लिए पाकिस्तान ने एक विज्ञापन बनाया है, जिसके लिए विंगकमांडर अभिनंदन की छवि और उनसे जुड़े एक वीडियो की नकल तैयार की गई है.  

इस विज्ञापन पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है, कुछ इसे फ़नी बता रहे हैं तो कुछ ने कहा कि Jazz Tv ने कुछ ज़्यादा कर दिया.  

वैसे एक विज्ञापन भारत की ओर से भी बना है, जिसमें तीन लोग भारत-पाकिस्तान-बांग्लादेश बने हैं और उनके बीच मज़ाक के तौर पर ‘बाप-बेटे’ के रिश्ते वाले वॉटस्एप जोक का इस्तेमाल किया गया है.  

देखने वालों को ये भी फ़ऩी लग रहा है और कुछ का कहना है कि एक ज़िम्मेदार चैनल को ऐसे विज्ञापन नहीं बनाने चाहिए.