पुलिस की बर्बरता और अभद्रता की ख़बरें हम कई बार सुनते हैं. कभी रिपोर्ट लिखने के लिए घूस मांगते तो कभी निर्दयता से अपनी भड़ास निकालते. बेंगलुरू के एक पुलिस थाने में एक महिला को ए.एस.आई ने थप्पड़ मारा और पुरुष कॉनस्टेबलों ने महिला को धक्का दिया. पुलिस अत्याचार की ये कहानी वैसी नहीं है, जैसी सुनने में लग रही है.
क्या हुआ था?
20 जनवरी को के.एस.लेआउट पुलिस को पुलिस कन्ट्रोल रूम से एक संदेश मिला कि आंध्र प्रदेश के कुछ लोग 18 साल की एक लड़की को अगवा करने वाले हैं. लड़की को जब बचाया गया तो पुलिस को पता चला कि अगवा करने की साज़िश लड़की की मां ही कर रही थी.
थाने में क्या हुआ?
के.एस.लेआउट पुलिस में लड़की मां शोरगुल करने लगी और लड़की को जबरन ले जाने की कोशिश करने लगी. पुलिस स्टेशन में मौजूद एकमात्र महिला पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. इसी सब झमेले के बीच ए.एस.आई वहां पहुंचे और महिला को थप्पड़ मारा.
पुलिस एक लड़की की मदद करना चाहती थी, पर हालात काबू से बाहर हो गए.