बड़-बोली शोभा डे के तीखे कमेंट से सुर्खियों में आए मध्य प्रदेश के पुलिस कॉन्स्टेबल की सफ़ल सर्जरी हो गई है. 2 मार्च को मुबंई के एक अस्पताल में दौलतराम जोगावत का ऑपरेशन किया गया और 5 दिन बाद उन्हें डिसचार्ज भी कर दिया गया.
दौलतराम की सर्जरी तो सफ़ल हुई थी, लेकिन इस ऑपरेशन के बाद से उनकी हालत काफ़ी खराब रह रही है. बुखार के साथ उन्हें लगातार उल्टियां भी हो रही हैं. घर वालों के अनुसार, उन्होंने 36 घंटों से कुछ भी नहीं खाया है. हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मुंबई नगर पालिका चुनाव के दौरान शोभा डे ने ट्वीट कर दौलतराम का मज़ाक उड़ाया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि मेरा मोटापा ज़्यादा खाने की वजह से नहीं, बल्कि एक बीमारी की वजह से है.
इस कमेंट के बाद मुंबई के एक अस्पताल ने उनका इलाज करने की बात सामने रखी थी, जिसके चलते उनका एक ऑपरेशन 2 मार्च को किया गया.
आपको बता दें कि ऑपरेशन से पहले दौलतराम का वज़न करीब 180 किलो था, लेकिन डॉक्टर्स के अनुसार ऑपरेशन के तीन महीने के अंदर उनका वज़न 80 किलो रह जाएगा.