पुलिसवाले कई बार अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाते हैं. देशभर से हम उनकी बहादुरी के कई वीडियोज़ रोज़ देखते हैं.


मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक पुलिस कॉनस्टेबल ने भी ग़ज़ब की जांबाज़ी दिखाई.  

Indian Express

ANI के ट्वीट के मुताबिक कॉन्सटेबल पूनम बिल्लोरे, एक ज़ख़्मी व्यक्ति को अपने कंधे पर लेकर करीब 2 किलोमीटर दूर तक भागे. जिस स्थान पर व्यक्ति गिरा था वहां तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती थी, इसलिए पूनम ने उसे उठाया और रेलवे गेट तक पहुंचाया. 

NDTV के अनुसार, पूनम ने बताया, 

रेलवे गेट से वो स्थान 2 किलोमीटर दूर था और एंबुलेंस वहां तक नहीं पहुंच सकती थी. हम वहां पहुंचे तो देखा कि व्यक्ति काफ़ी चोटिल है. मैंने उसे कंधे पर लेकर पगधल रेलवे स्टेशन पहुंचाया, जहां से उसे हेल्थ सेंटर ले जाया गया.

व्यक्ति को सिर पर चोट आई थी पर अब वो ख़तरे से बाहर है.