पिछले साल दिसंबर में मुंबई से एक DJ फ़रार हुई थी, जिसे अब पकड़ लिया गया है. इस 21 वर्षीय लड़की के पकड़े जाने की वजह बना उसके द्वारा पोस्ट किया गया फ़ेसबुक लाइव वीडियो. लड़की पर एक डॉक्टर को फंसा कर उसे ब्लैकमेल करने का इल्ज़ाम है.

शिखा तिवारी उर्फ़ DJ अदा, एक हाई प्रोफ़ाइल रैकेट चला रही थी. पैसे वाले लोगों को फंसा कर, वो उन्हें ब्लैकमेल कर के पैसे ऐंठती थी. मंगलवार को आख़िरकार फ़ेसबुक लाइव वीडियो के ज़रिये पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर उसे पकड़ लिया.
दिसम्बर 2016 में राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने राज्य में चल रहे एक रैकेट का पर्दाफ़ाश किया था. इस रैकेट के ज़रिये लोगों को ब्लैकमेल कर के 15 करोड़ की रकम वसूली गयी है. ये रैकेट लोगों के यौन कृत्यों का वीडियो बना कर, उन्हें ब्लैकमेल करने का था. पैसे न मिलने पर रेप का केस करने की धमकी दी जाती थी.
DJ Adaa was arrested by Special Operations Group as the young lady couldn’t resist to go live on Facebook.https://t.co/jyzsCEaYVw
— India Today (@IndiaToday) May 17, 2017
जयपुर के डॉक्टर सुनीत सोनी के साथ भी ये ही किया गया था. DJ अदा ने उन्हें मार्च 2016 में अपने साथ पुष्कर ले जाने के लिए राज़ी किया, जहां वो एक रिज़ॉर्ट में ठहरे थे. इसके बाद उसने डॉक्टर से एक करोड़ रुपये देने को कहा. जब वो ये रकम नहीं दे पाए, तो उसने उनके खिलाफ़ रेप का केस कर दिया.
इसकी वजह से डॉक्टर को 78 दिन जेल में गुज़ारने पड़े थे. अदा को मुंबई के अंधेरी वेस्ट से गिरफ़्तार किया गया है. उसके साथ 32 और लोग भी इसमें शामिल थे, जिन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है.