ये वीडियो अभी तक अधिकतर लोग देख चुके होंगे और जिसके भी पास ये गया होगा, उसने यही कहा होगा कि ये बर्बरता है. अधिकारों की बात करते इस समाज में कोई किसी को कैसे पीट सकता है?

अभी तक जो भी इंफॉर्मेशन इस वीडियो के बारे में निकली है, वो ये कि पीटने वाला लड़का दिल्ली का रहने वाला है, ये घटना दिल्ली के तिलक नगर इलाके में घटी है. लड़के का नाम रोहित सिंह तोमर है और उसके पिता दिल्ली पुलिस के नारकॉटिक्स डिपार्टमेंट में ही ASI हैं.

फ़िलहाल इस लड़के के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर ली गयी है. उस पर IPC की धरा 506 और सेक्शन 354 के तहत केस दर्ज किया गया है.

हम तक ये वीडियो एक ट्वीट फ़ॉवर्ड के रूप में आया. इसे जिसने ट्वीट किया था, उस यूज़र को भी ये वीडियो हटाने की धमकी मिल चुकी थी.

इस वीडियो को UP पुलिस, दिल्ली पुलिस, होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह, दिल्ली में AAP मंत्री तेजिंदर पाल सिंह बग्गा भी ट्वीट कर चुके हैं.

कहा जा रहा है कि लड़का-लड़की कुछ साल पहले रिलेशनशिप में थे और ब्रेकअप के बाद से लड़की को रोहित तोमर परेशान कर रहा था.

ट्विटर पर ही मिली एक फ़ॉर्मल पुलिस कंप्लेंट (FIR) में लड़की ने लिखा है कि रोहित उसके घर आकर उसे धमका चुका है, उसे बदनाम करने की धमकी दे चुका है. उसके पिता को इस बारे में बताने पर वो भी लड़की और उसके परिवार वालों को अपने औहदे की धौंस दिखा चुके थे.

जिस जगह की ये वीडियो है, वो रोहित सिंह तोमर के दोस्त का BPO है.

हम आशा करते हैं इस लड़के के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कार्यवाही हो, ताकि उसके जैसी सोच रखने वाले लोगों को सबक मिले.