उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले के नवाबगंज इलाके में एक भीड़ ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ़ की टीम पर हमला कर दिया. ये हमला उस वक़्त हुआ जब टीम कोविड-19 से संक्रमित होने के शक में एक व्यक्ति को लेने पहुंची थी.   

मेडिकल कर्मचारियों को बचाने पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने हमला कर दिया. पुलिस पर जमकर पथराव हुआ.  

twitter

घटना के बाद पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही प्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना के ज़िम्मेदारों पर सख़्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.  

सीएम योगी ने एक के बाद एक ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है.  

बता दें, ये कोई पहली बार नहीं है, जब स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमला हुआ हो. ऐसा ही कुछ इंदौर में भी देखने को मिला था. एक हेल्थ वर्कर कोरोना संदिग्ध मरीज़ का सैंपल लेने गया था और भीड़ ने उस पर हमला कर दिया था.