भारत में 33,277 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,081 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8,497 मरीज़ ठीक हुए हैं. लॉकडाउन की अंतिम तारीख़ 3 मई भी नज़दीक आ गई है. इसके बावजूद देश में एक्टिव केस 23,699 हैं. 

nytimes

देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति- 

-बीते बुधवार को 1738 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं, जबकि 71 लोगों की मौत हो गई है. 

-देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है. हालांकि, संक्रमण की रफ़्तार धीमी पड़ी है. भारत में रिपोर्ट किए गए कोरोना वायरस मामलों की संख्या पिछले दो दिनों में 12 फ़ीसदी की रफ़्तार से बढ़ी है जबकि पिछले 48 घंटों की तुलना में ये धीमी दर है, उस वक़्त ये दर 14 फ़ीसदी थी. 

qz

इस सप्ताह अब तक, मामलों की संख्या 18 प्रतिशत (रविवार शाम और बुधवार शाम के बीच) बढ़ गई है. ये पिछले तीन दिनों की तुलना में धीमी है, जब पुष्टि की गई मामलों में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. 

-बुधवार को गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसके मुताबिक, 4 मई से देश के कई जिलों में लॉकडाउन से छूट दी जा सकती है. हालांकि, ये सिर्फ़ उन ज़िलों के लिए है, जहां कोरोना पर क़ाबू पा लिया गया है. हॉट्स्पॉट एरिया में ये व्यवस्था लागू नहीं होगी. 

-महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित है. राज्य में 9,915 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 432 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां 4,082 लोगो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं और 197 मौतें दर्ज़ की गई हैं. दिल्ली तीसरे नंबर पर है, यहां 3,439 कोरोना के केस हुए हैं जबकि 58 मरीज़ों की अब तक जान गई है. 

economictimes

-राजस्थान में 86 नए कोरोना के केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,524 हो गई है. वहीं, 57 लोगों के मरने की ख़बर है. 

-आंध्रप्रदेश में 71 मरीज़ मिले हैं. यहां कुल संक्रमितो का आंकड़ा बढ़कर 1,403 हो गया है. वहीं, 31 मौतें दर्ज हुई हैं. 

-कर्नाटक में 22 नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित 556 हो गए हैं. वहीं, 21 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.