देश में कोरोना संक्रमण हर रोज़ तेज़ी से बढ़ रहा है. चार चरणों के लॉकडाउन और पांचवे फ़ेज़ के अनलॉक 1 के दौर में भी संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 9,304 पॉज़िटिव केस देखने को मिले हैं. वहीं, 260 मरीज़ों की मौत हो गई. 

weather

इस वक़्त देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,17,187 पहुंच गई है. साथ ही 6,088 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 

देश में कोरोना मरीज़ों का रिकवरी रेट 48 फ़ीसदी के क़रीब है. अब तक एक लाख से ज़्यादा संक्रमित ठीक हुए हैं. फ़िलहाल देश में 1,07,016 एक्टिव केस हैं. 

इस बीच जानकारी मिली है कि बुधवार को रक्षा सचिव अजय कुमार में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए हैं, जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है. हल्का बुख़ार आने के बाद कुमार का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. रक्षा सचिव देश के पहले ऐसे टॉप आफ़िसर हैं, जिन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. 

navbharattimes

राज्यों की स्थिति- 

-बुधवार को महाराष्ट्र में 2,560 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं. वहीं, 24 घंटे में सर्वाधिक 122 लोगों की मौत हो गई है. ये बुधवार को देश में हुई कुल मौतों का क़रीब 46 फ़ीसदी है. इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 2,587 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 74 हज़ार के पार चला गया है. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, राज्य में अब तक क़रीब 30 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है, जबकि 2,500 से ज़्यादा पॉज़िटिव पाए गए हैं. 

thejakartapost

-तमिलनाडु ऐसा दूसरा राज्य है, जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 25 हज़ार के पार चला गया है. पिछले 24 घंटे में यहां 1,286 नए केस सामने आए हैं. अब तक कुल 25,872 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 208 लोगों की मौत हुई है. 

-राजधानी दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 1,513 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद कुल पॉज़िटिव केस बढ़कर 23,645 हो गए हैं. वहीं, अब तक 615 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

thehindubusinessline

दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोगों की सहायता के लिए ‘Delhi Corona’ मोबाइल एप को लॉन्च किया है. इसके ज़रिए लोग कुल अस्पताल बेड और वेंटिलेटर की स्थिति का पता लगा सकेंगे. 

-गुजरात में भी कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है. यहां कुल 18,117 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 1,112 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. अकेले अहमदाबाद में 13 हज़ार से ज़्यादा पॉज़िटिव केस पाए गए हैं.