भारत में कोरोना सक्रमितों की संख्या बढ़कर 207,615 हो गई है. जबकि 5,829 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 100,303 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. भारत में इस समय कोरोना के 101,483 एक्टिव मामले हैं, इनमें से 8,944 संक्रमितों की हालात गंभीर है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 8,909 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कुल 217 लोगों की मौत हुई है.
India reports 8,909 new #COVID19 cases & 217 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 207,615 including 101,497 active cases, 100,303 cured/discharged/migrated and 5,815 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/5x0lByvBNK
— ANI (@ANI) June 3, 2020
ये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं
भारत में मृत्यु दर अमेरिका से अधिक
आइये जानते हैं देशभर से कोरोना को लेकर कौन-कौन सी ख़बरें सामने आ रही है-
1- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक़, देशभर में अब तक कोरोना के कुल 41,03,233 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. इनमें से 1,37,158 सैंपल टेस्ट पिछले 24 घंटों में किए गए हैं.
Total 41,03,233 samples have been tested till now, of which 1,37,158 samples have been tested in the last 24 hours: ICMR (Indian Council of Medical Research) pic.twitter.com/ESRSeSqEad
— ANI (@ANI) June 3, 2020
2- देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1,298 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,132 हो गई है. जबकि 556 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
The total number of containment zones in Delhi is now 158; total 58 zones have been de-contained till date: Delhi Government. #COVID19 pic.twitter.com/x6wYAQUPJW
— ANI (@ANI) June 3, 2020
3- दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के परीक्षण के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. दिल्ली में अब कंटेनमेंट ज़ोन की कुल संख्या 158 हो गई है. अब तक 58 ज़ोन को डी-कंटेन किया गया है.
Delhi: Director-General of Health Services has released a revised strategy to be followed for #COVID19 testing in the national capital. pic.twitter.com/GkWZ3cO5eO
— ANI (@ANI) June 3, 2020
4- दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के एक जज का कोरोना टेस्ट पज़िटिव आया है. इससे पहले उनकी पत्नी भी कोरोना पज़िटिव पाई गई थीं. इसके बाद रोहिणी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
5- कोरोना के प्रकोप के बीच जोधपुर आयुर्वेदिक विभाग ने लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के लिए ‘हर घर गिलोय’ की पहल शुरू की है. इसलिए जो लोग गिलोय को अपने घरों में लगाना चाहते हैं वो आयुर्वेदिक विभाग से संपर्क कर सकते हैं और नगर निगम के लोग उन्हें गिलोय के पौधे देगा.
Amid #COVID outbreak, it’s important to boost immunity, hence Ayurvedic Dept has taken the initiative of “Har Ghar Giloy”. People who wish to plant Giloy in their homes can contact&municipal corporation people will give them giloy: Prakash Rajpurohit, Jodhpur Collector #Rajasthan pic.twitter.com/N2rIjJKYEp
— ANI (@ANI) June 3, 2020
6- दिल्ली के आरके पुरम थाने में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दो तरफ़ा ऑडियो और वीडियो संवाद की हाईटेक व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही डीआरडीओ की स्वीकृति से कागज़ों को सैनिटाइज़ करने वाली मशीन व सैनिटाइज़ेशन टनल की भी व्यवस्था भी की गई है.
7- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 47 पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या 2,556 हो गई है.
8- ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत मॉस्को से 143 भारतीय यात्रियों को लेकर विशेष विमान बिहार के गया के लिए आज तड़के 3.12 बजे रवाना हुआ है.
9- ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत मंगलवार रात दुबई से भारत लौटे 155 भारतीय नागरिकों में से कुछ ने गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर विमान के उतरते ही पैसे देकर क्वारंटीन केंद्र में जाने से इंकार कर दिया. इससे हवाई अड्डे पर हंगामे जैसी स्थिति बन गई.
When these passengers reached Dabolim Airport, they immediately started raising a hue & cry that they’ll not go to paid institutional quarantine & that they want to go to their homes. This created a very unpleasant situation at the airport: Goa Health Secretary Nila Mohanan(02.6)
— ANI (@ANI) June 2, 2020
10- पंजाब के अमृतसर में छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों ने ज़िला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया. प्रवासी श्रमिकों की मांग है कि स्थानीय प्रशासन उनके घर लौटने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था करे.