भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 37,336 हो गए हैं. वहीं, 1,218 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 9,950 मरीज़ों का इलाज भी हो चुका है. देश में 26,167 एक्टिव केस हैं. 

business-standard

भारत में कोरोना का क़हर जारी- 

– बीते 24 घंटे में 2,223 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 71 लोगों की मौत हो गई. 

– कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फ़ैसला किया है. 3 मई को दूसरा फ़ेस ख़त्म हो जाएगा, जिसके बाद दो हफ़्ते तक लॉकडाउन का तीसरा फ़ेस चलेगा. हालांकि, जिन जिलों में कोरोना के केस कम हैं, उन्हें राहत मिलेगी. 

– रेलवे ने भी 17 मई तक पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को स्थगित करने का फ़ैसला किया है. हालांकि, देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मज़दूरों, छात्रों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और अन्य लोगों को वापस उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. वहीं, माल ढुलाई और पार्सल ट्रेन का परिचालन वर्तमान की तरह ही जारी रहेगा. 

amarujala

– महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव जारी है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,506 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 26 नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या 485 हो गई है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर गुजरात है. यहां 4,721 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. वहीं, 236 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 3,738 लोग इस ख़तरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 61 कोरोना संक्रमितों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. 

– मध्य प्रदेश में 2,715 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 145 की मौत भी हो गई है. जबकि राजस्थान में 2,666 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं और 62 की मौत हुई है.