राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का सोमवार को 41वां दिन है, लेकिन कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,395 हो गया है. वहीं, 42,670 लोग संक्रमित हो चुके हैं, साथ ही देश में 29,496 एक्टिव केस हैं. जबकि 11,775 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.

भारत के हालात-
-बीते 24 घंटे में 72 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 2,553 लोग इस ख़तरनाकर वायरस की चपेट में आए हैं.
-महाराष्ट्र अभी भी कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां केस बढ़कर 12,974 हो गए हैं. वहीं, 548 की मौत हो गई है. अकेले मुंबई में 8,800 लोग संक्रमित हैं जबकि 343 की मौत हो चुकी है.

-गुजरात में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है. यहां 5,428 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 290 की मौत हुई है.
-दिल्ली में रविवार को बड़ी संख्या में कोरोना मरीज़ सामने आए हैं. यहां 427 लोग पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,549 हो गई है. वहीं, 64 लोगों की जान जा चुकी है.
-तमिलनाडु में भी स्थिति बिगड़ रही है. रविवार को यहां 266 नए कोरोना पॉज़िटव लोग मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,023 हो गया है. वहीं, राज्य में 30 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है.

-राजस्थान में 123 नए मरीज़ मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,003 हो गई है. वहीं, 75 लोगों की जान जा चुकी है.
-रविवार को पंजाब में एक दिन के अंदर सबसे ज़्यादा केस देखने को मिले हैं. यहां रविवार को 330 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,102 हो गई है. वहीं, 21 लोगों की राज्य में मौत हो चुकी है.
-भारत देशव्यापी लॉकडाउन के तीसरे फ़ेस में दाख़िल हो चुका है. 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. पूरे देश को रेड, ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में कोरोना संक्रमितों की संख्या के आधार पर बांटा गया है. हालांकि, इस बार कई तरह की रियायतें भी दी गई हैं. साथ ही दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मज़दूरों समेत अन्य लोगों को उनके गृहराज्य भी पहुंचाया जा रहा है.