भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख से ज़्यादा हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 14,821 नए कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं. वहीं, 445 लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोना वायरस के मामले कितनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं, उसका अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि महज़ 8 दिन में एक लाख से ज़्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.  

bloombergquint

इस वक़्त देश में कुल 4,25,667 कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, 13,704 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. हालांकि, कोरोना मरीज़ों का रिकवरी रेट 55 फ़ीसदी से ज़्यादा है, अब तक कुल 2,37,252 संक्रमितों का सफ़लतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. फ़िलहाल देश में 1,74,660 एक्टिव केस हैं.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, देश में सैंपल टेस्टिंग में लगातार तेज़ी आ रही है. बीते 24 घंटे में 1,90,730 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं, अब तक कुल 68,07,226 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है.  

राज्यों में कोरोना संक्रमण-  

-सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में हैं. रविवार को देश में हुई कुल मौतों की 45 फ़ीसदी से ज़्यादा अकेले इसी राज्य में दर्ज की गई हैं. महाराष्ट्र में कल 186 संक्रमितों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में कुल 6,170 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3,870 नए केस मिलने के बाद कुल पॉज़िटिव केस बढ़कर 1,32,075 पर पहुंच गए हैं.  

thehindu

बता दें, देश के कुल एक्टिव केसों के 34 फ़ीसदी से ज़्यादा अकेले महाराष्ट्र में हैं. यहां कुल 60,147 एक्टिव मरीज़ हैं.  

-दिल्ली में रविवार को 3,000 नए कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं, जबकि 63 के क़रीब लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,746 पर पहुंच गई है. वहीं, 2,175 लोगों की मौत हो चुकी है.  

-तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में क़रीब 2,532 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद कुल पॉज़िटिव मरीज़ बढ़कर 59,377 हो गए हैं. राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चेन्नई के साथ ही तीन अन्य ज़िलों में इस माह के अंत तक लॉकडाउन है.  

newindianexpress

-गुजरात में 580 नए मरीज़ मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 27,317 हो गई है. राज्य में अब तक 1,664 लोगों की मौत हो चुकी है.  

-उत्तर प्रदेश में कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में रहने वाली 57 लड़कियों में कोरोनो संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना जांच के दौरान संरक्षण गृह की सात लड़कियां गर्भवती पाई गईं, इनमें से एक में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है. यहां का एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है. जो सात लड़कियां गर्भवती मिली हैं, उनमें से दो में संक्रमण नहीं पाया गया है. बता दें, राज्य में अब तक कुल 17,731 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 550 मरीज़ों की मौत हुई है.