भारत में कोरोना सक्रमितों की संख्या बढ़कर 198,706 हो गई है. जबकि 5,608 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 95,754 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. भारत में इस समय कोरोना के 97,344 एक्टिव मामले हैं, इनमें से 8,944 संक्रमितों की हालात गंभीर है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,171 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कुल 204 जबकि लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़, भारत में अब तक कोरोना के कुल 75% मरीज़ और 83% मौतें सिर्फ़ 6 राज्यों से सामने आए हैं. ये 6 राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में मामले रोज़ाना तेज़ी से बढ़ रहे हैं.
आइये जानते हैं देशभर से कोरोना को लेकर कौन-कौन सी ख़बरें सामने आ रही है-
1- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, भारत मरीज़ों के संख्या के मामले में दुनिया का 7वां देश बन चुका है, लेकिन देश में अब भी ‘कम्युनिटी ट्रांसमिशन’ जैसे हालात नहीं हैं.
2- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़, देश में इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीज़ों की कुल दर बढ़कर 48.19% हो गई है. जबकि एक निश्चित अवधि में बीमारी से संक्रमित कुल लोगों की तुलना में मरने वालों के अनुपात में भी लगातार गिरावट आ रही है.

3- आज से दिल्ली के सभी बॉर्डर सील. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली की सीमाओं को अगले 1 हफ़्ते के लिए सील करने का एलान किया. इस दौरान सिर्फ़ आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी जाएगी.
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर आने-जाने वाली गाड़ियों में इक्का-दुक्का गाड़ियों से ही ई-पास के बारे में पूछा जा रहा है। बाकी ट्रैफिक सामान्य तरीके से चल रहा है। (विडियोः पूनम गौर)https://t.co/3vaJAuRBai#CoronavirusOutbreak #Unlock1 #Lockdown5 pic.twitter.com/zXyhno6y1j
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) June 2, 2020
4- उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद कई विभागों को अगले 3 दिन तक के लिए बंद कर दिया गया है. सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय भी 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
5- ‘ऑपरेशन समुंद्र सेतु’ के तहत श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से 685 भारतीय नागरिकों को लेकर ‘INS जलश्व’ तमिलनाडु पहुंचा. इस दौरान सभी यात्रियों ने वतन वापसी पर भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया.
Tamil Nadu: INS Jalashwa carrying 685 Indian nationals from Colombo in Sri Lanka arrives at V O Chidambaranar Port in Tuticorin. A passenger says,”it feels great to be back home. We had a pleasant trip. We are grateful to Indian govt for bringing us back.” #OperationSamudraSetu pic.twitter.com/UOUt2yTJlM
— ANI (@ANI) June 2, 2020
6- दिल्ली के लेफ़्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के ऑफ़िस में काम करने वाले 13 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. ऑफ़िस के अन्य लोगों को क़्वारंटीन में भेज दिया गया है.
13 persons have tested positive for #COVID19 at Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal’s Office: Lieutenant Governor Office
— ANI (@ANI) June 2, 2020
7- दिल्ली में कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मियों के आने का सिलसिला जारी है. आनंद पर्बत इलाक़े के एसएचओ समेत 4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं. उनके संपर्क में आए 10 लोगों को क्वारंटीन किया गया है.
Five Police personnel from Anand Parbat area have tested positive for #COVID19: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 2, 2020
8- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ‘मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान’ (MANIT) को क्वारंटीन में तब्दील किए जाने के बाद सोमवार को छात्रों ने विरोध में प्रदर्शन किया.
It has come to my knowledge that hostels of the institute are being turned into quarantine facilities. There are so many people living at the campus & they may contract COVID-19 if patients are lodged here:Kamal Singh, Associate Professor at the institute’s Civil Engineering Dept https://t.co/tcbVPTO4qm pic.twitter.com/CDaKCCZzu2
— ANI (@ANI) June 1, 2020
9- कोरोना संकट के बीच जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत रोज़गार दिया जा रहा है.
J&K: People in Udhampur get employment under Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA). A labour says,“I’m a shopkeeper but due to lockdown, we couldn’t earn anything. So,we started working on farms under MGNREGA&we’re getting wages. It has helped us a lot” pic.twitter.com/Z5oBn9E9cT
— ANI (@ANI) June 2, 2020
10- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आज से स्थानीय बाज़ार खुलने से व्यापारियों को मिली राहत. पिछले 3-4 महीने से कोरोना के चलते बंद मार्किट में अब लोगों ने ख़रीदारी करना शुरू कर दिया है.
राजौरी: #unlock1 में लॉकल बिज़नेस फिर से खुलने से लॉकल बिज़नेस करने वाले लोगों को काफी राहत मिली है।एक लॉकल बिज़नेसमैन ने बताया,”3-4 महीने से हम बहुत परेशान थे अब फिर से काम शुरू होने से हमें काफी राहत मिली है। सरकार के तरफ से जो छूट मिली है उससे हम बहुत खुश हैं।” pic.twitter.com/adOTJIJWqM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2020
11- पंजाब के अमृतसर में राज्य सरकार द्वारा राशन नहीं दिए जाने पर प्रवासी मज़दूरों ने खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन करते हुए राशन देने की मांग की.
Punjab: Migrant labourers staged a unique demonstration with empty utensils, demanding ration in Amritsar yesterday. A protester said, “These utensils are not empty but filled with the ration given by Chief Minister Captain Amarinder Singh during lockdown”. pic.twitter.com/b0j5P3XZ0b
— ANI (@ANI) June 1, 2020