भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 12 हज़ार के पार चले गए हैं. देश में कुल एक्टिव केस 10,821 हैं. वहीं, 426 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,513 लोग अब तक ठीक हुए हैं.

भारत में स्थिति-
-बीते बुधवार को 883 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं, 29 लोगों की मौत हुई. जबकि गुरुवार को अब तक 86 नए केस सामने आ चुके हैं और एक शख़्स की मौत हुई है.
-तेज़ी से बढ़ रहे संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए सरकार ने देश के जिलों को तीन ज़ोन में बांटा है. देश में 170 ज़िले रेडज़ोन में शामिल किए गए हैं. इनमें 6 मेट्रो सिटी- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद भी शामिल हैं. वहीं, 207 ज़िलों को नॉन हॉटस्पॉट लिस्ट में रखा गया है और 359 को ग्रीन ज़ोन में रखा गया है.
-महाराष्ट्र में कोरोना का क़हर सबसे ज़्यादा है. यहां तेज़ी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. राज्य में 165 नए संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 3,081 हो गया है. अब तक 187 लोगों की मौत हो चुकी है.
165 more #COVID19 cases (including 107 in Mumbai) reported in Maharashtra today, taking the total number of coronavirus cases in the state to 3081: State Health Department pic.twitter.com/a1xpyzfyrX
— ANI (@ANI) April 16, 2020
-दिल्ली में 1578 लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. यहां 35 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, दिल्ली में एक पिज़्ज़ा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है. जिसके बाद साउथ दिल्ली के हॉज ख़ास और मालवीय नगर इलाक़े में 72 लोग क्वरेंटीन किए गए हैं.
-राजस्थान में 25 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,101 हो गई है. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

-मध्य प्रदेश में 42 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 980 हो गई है जबकि 53 लोगों की मौत हो चुकी है.
-गुजरात में 105 नए संक्रमण के केस देखने को मिले हैं. यहां कुल मरीज़ों की संख्या बढ़कर 871 हो गई है. वहीं, 36 लोगों के अब तक मरने की ख़बर है.