भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13 हज़ार के पार चले गए हैं. देश में कुल एक्टिव केस 11,270 हैं. वहीं, 448 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,777 मरीज़ ठीक हुए हैं.
भारत में हालात-
-बीते गुरुवार को 1,060 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं. वहीं, 26 मौतें दर्ज की गई हैं.
-महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित हैं. राज्य में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 3 हज़ार के पार चला गया है. मुंबई में ही संक्रमितों की संख्या 2 हज़ार से ज़्यादा हो गई है. राज्य में अब तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है.
-दिल्ली में 1,640 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं, 38 की अब तक मौत हो चुकी है. यहां अब तक 52 लोग रिकवर भी हुए हैं. राज्य में हॉटस्पॉट/कंटोनमेंट ज़ोन की संख्या बढक़र 60 हो चुकी है.
-राजस्थान में कोरोना के 38 नए केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1,169 हो गई है. वहीं, 11 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
-मध्य प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,164 है. राज्य में 55 लोगों की इस ख़तरनाक वायरस से जान जा चुकी है.
-गुजरात में 929 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
-पश्चिम बंगाल में 24 नए कोरोना मरीज़ मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 255 हो गई है. वहीं, 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.