भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 23 हज़ार के पार चली गई है. लॉकडाउन के बावजूद देश में एक्टव केस 17,360 हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 722 हो गई है जबकि 5,058 मरीज़ ठीक हुए हैं.  

reuters

भारत में कोरोना का क़हर जारी-  

-बीते गुरुवार को देश में 1,669 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं. वहीं, 40 मौतें दर्ज की गईं. वहीं, शुक्रवार को अब तक 463 केस सामने आ चुके हैं जबकि 1 मरीज़ की मौत हुई है.  

-महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है. इस वक़्त देश में सबसे ज़्यादा संक्रमित लोग इसी राज्य में हैं. राज्य में कुल 6,427 लोग इस ख़तरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, क़रीब 65 फ़ीसदी मामले अकेले मुंबई में हैं. गुरुवार को यहां 522 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ सामने आए हैं. जिसके बाद मुंबई में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4 हज़ार से ज़्यादा हो गई है. पूरे राज्य में अब तक 283 लोगों की जान जा चुकी है.  

thehindu

-गुजरात दूसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है. यहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2,624 हो गई है. वहीं, 112 लोगों की मौत हो चुकी है.   

-दिल्ली में कोरोना के 128 नए मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,376 हो गई है. यहां 1,518 एक्टिव केस हैं. वहीं, 50 लोगों की मौत हुई है.  

-राजस्थान में 36 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,000 हो गई है. वहीं, 29 लोगों की मौत हो चुकी है.  

-पश्चिम बंगाल में 58 नए केस आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 514 हो गई है. वहीं, 15 लोगों की मौत हो चुकी है.