भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,481 हो गई है, जबकि अब तक 1,008 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 7,797 मरीज़ यानी क़रीब 26 फ़ीसदी लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
बीते मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1 दिन में सबसे अधिक 1902 मामले सामने आए. इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 728 मरीज़ मिले. गुजरात में 226, मध्यप्रदेश में 222, दिल्ली में 206 और राजस्थान में 102 मरीज़ मिले.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना मरीज़ों के ठीक होने की दर 23.83% हो गई है. देश के 17 ज़िले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोई मामले सामने नहीं आया है. देश के 9 राज्यों में संक्रमितों की संख्या 1000 से अधिक है.
मरीज़ों के ठीक होने के मामले में तेलंगाना की स्थिति सबसे बेहतर है. यहां 1009 संक्रमितों में से 374, यानी क़रीब 37% ठीक हो चुके हैं. इसके बाद 33% के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है. 1000 से कम मरीज़ों वाले राज्यों में केरल में 74% और हरियाणा में 73% मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है.
आइये जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़ी देशभर से कौन-कौन सी ख़बरें सामने आ रही है?
1- दिल्ली में कोरोना पॉज़िटिव की कुल संख्या बढ़कर 3,314 हो गई है. जबकि 54 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी तक कुल 1,078 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,182 एक्टिव केस हैं. 53 मरीज़ आईसीयू में और 12 लोग वेंटिलेटर पर हैं.
4- उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के रहने वाले 35 साल के इंसाफ़ 14 दिन तक पैदल चल कर मुंबई से 1500 किलोमीटर का सफर तय करके मटखनवा गांव स्थित अपने घर पहुंचे थे, लेकिन 4 घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
7- उत्तर प्रदेश के मेरठ में लॉकडाउन के कारण फूलों की खेती करने वाले किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट. किसानों को अब तक 10-12 लाख रुपये का नुकसान हो गया है, इससे लगभग 30 परिवारों की रोजी-रोटी चलती है.
10- सरकार के निर्देश के बाद ‘पंजाब विश्वविद्यालय’ अपने दो हॉस्टलों को क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए खाली करेगा. हालांकि प्रशासन ने 4 हॉस्टल खाली करने को कहा है, लेकिन स्टूडेंट्स वेलफ़ेयर के डीन ने कहा है कि वे अभी सिर्फ़ दो हॉस्टल ही खाली करेंगे.