पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसकी तैयारियां ज़ोरो पर है.


बंगाल के बीजेपी चीफ़, दिलीप घोष ने एक भीड़-भाड़ वाली रैली में कहा, 
‘कोरोना जा चुका है. दीदी ऐसे ही लॉकडाउन कर रही हैं.’   

बीते गुरुवार को घोष ने कहा कि बीजेपी रैली और मीटिंग नहीं कर पा रही पर उन्हें कोई रोक नहीं सकता. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, घोष ने ये भी कहा कि वो जहां भी जाते हैं रैली हो जाती है. 


घोष ने ख़ुद भी ट्विटर पर वीडियो शेयर किया.

घोष का बयान ऐसे मौक़े पर आया है जब हर 24 घंटे में कोविड- 19 के औसतन 95 हज़ार केस आ रहे हैं. कोविड- 19 केस के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है.  

Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,771 केस आए.  

ट्विटर की प्रतिक्रिया-