भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 11,511 हो गए हैं. इनमें 9,751 एक्टिव केस है. वहीं, 394 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,366 मरीज़ ठीक हुए हैं.
भारत में स्थिति-
-बीते मंगलवार को 1,034 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं, 35 लोगों की मरने की ख़बर है. जबकि बुधवार को अब तक 68 नए केस मिले हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
-महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख़्या 2,684 है. राज्य में 178 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. पूरे देश में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में ही हैं.
-दिल्ली में 1,561 कोरोना मरीज़ हैं. यहां 30 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
-आंध्रप्रदेश में 19 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 502 हो गई है. वहीं, 11 लोगों की मौत हुई है.
19 more #COVID19 cases reported in Andhra Pradesh (8 in West Godavari, 6 in Kurnool, 4 in Guntur, & 1 in Krishna district). Total number of positive coronavirus cases in the state is now at 502, including 475 active cases, 16 discharged & 11 deaths: State’s COVID19 Nodal Officer pic.twitter.com/62D2VUjlcU
— ANI (@ANI) April 15, 2020
-कर्नाटक में 17 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं. राज्य में कुल 277 संक्रमित लोग हैं जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
-गुजरात में 56 नए संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद यहां कुल मरीज़ों की संख्या 699 हो गई है. वहीं, 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन-
देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है.
-रेल, मेट्रो, हवाई यात्रा बंद रहेगी. केंद्र और राज्य सरकारों के दफ़्तर, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर वगैरह भी बंद रहेंगे.
-शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थल, सामाजिक-सांसकृतिक कार्यक्रमों पर भी 3 मई तक रोक है.
-रोज़ाना की ज़रूरत की चीजें पहले की तरह ही मिलेंगी. बैंक और एटीएम भी खुले रहेंगे.
-फ़ेस मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर हालात सुधरे तो 20 अप्रैल से कुछ राहत मिलेगी.
-ख़ेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियां शुरू होंगी.
-दवा और मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनियां और कारखाने खुलेंगे.
-हाइवे के ढाबे, ट्रक रिपेयर करने वाले दुकान, सरकारी काम से जुड़े कॉल सेंटर खुल सकेंगे. साथ ही स्वरोजगार से जुड़े धंधों वाले लोग जैसे पलंबर, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन भी काम कर सकेंगे. वहीं, 30 अप्रैल के बाद ग्रामीण इलाक़ों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उद्योग धंधे भी शुरू हो सकेंगे.