भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस बढ़कर 5,356 हो गए हैं. वहीं, मौत का आकड़ा 160 हो गया है. अब तक 468 मरीज़ों का इलाज किया जा चुका है.
भारत में रोज़ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले-
-बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 573 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 24 लोगों के मरने की ख़बर है. जबकि बुधवार को 5 नए केस देखने को मिले हैं.
-दिल्ली में अब तक 576 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
-आंध्रप्रदेश में 329 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं. जिनमें 4 की मौत हुई है. यहां मंगलवार शाम 6 बजे से आज सुबह 9 बजे तक 15 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं.
-महाराष्ट्र में 60 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमित लोगों की संख़्या बढ़कर 1078 हो गई है, जबकि 64 लोगों की मौत हो चुकी है.
Number of #COVID19 cases has reached 1078 in Maharashtra as 60 more people tested positive today. 44 fresh cases have been found under Brihanmumbai Municipal Corporation area, 9 under Pune Municipal Corporation area, 4 in Nagpur, & 1 each in Ahmednagar, Akola & Buldhana.
— ANI (@ANI) April 8, 2020
-राजस्थान में 5 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमित लोगों की संख़्या 348 हो गई है. जबकि 2 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
-गुजरात के जामनगर जिले में 14 महीने के एक बच्चे की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई. मृतक बच्चे के माता-पिता प्रवासी मज़दूर हैं, उन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया है. राज्य में अब तक 175 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जिनमें से 14 की मौत हो चुकी है.