कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर क़हर बरपा रहा है. विश्व के ज़्यादातर देश इसकी चपेट में आ चुके हैं. Worldometers वेबसाइट के मुताबिक़, अब तक 859,395 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 42,328 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. 

दुनियाभर की सरकारों ने अपनी एड़ी से चोटी का ज़ोर इस ख़तरनाकर वायरस को फैलने से रोकने में लगा दिया है. लेकिन हर कोशिश के बावजूद रोज़ नए मामले देखने को मिल रहे हैं. तो आइये आपको बताते हैं, उन 10 देशों के बारे में जहां कोरोना वायरस महज़ एक महीने में ज्वालामुखी की तरह फूटा है. 

1- अमेरिका 

qz

दुनिया के सबसे ताक़तवर मुल्क़ अमेरिका में इस वक़्त कोरोना वायरस का ख़तरा सबसे ज़्यादा दिखाई दे रहा है. यहां अब तक संक्रमित लोगों की संख़्या 188,578 हो चकी है. वहीं, 4055 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि महज़ एक महीने पहले यानि की 1 मार्च को यहां संक्रमित लोगों की संख़्या 75 थी और सिर्फ़ एक शख़्स की इस वायरस से मौत हुई थी. 

2- इटली 

qz

इटली वो देश हैं, जहां कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा लोगों की जान गई है. यहां 12,428 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, 105,792 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. जबकि 1 मार्च को यहां 1,701 लोग इस वायरस से संक्रमित थे और 41 लोगों की मौत हुई थी. 

3- स्पेन 

reuters

इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा लोगों की जान गई है. यहां अब तक 8,464 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 95,923 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. जबकि 1 मार्च को यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख़्या 84 थी और एक भी शख़्स की जान नहीं गई थी. 

4- चीन 

foreignpolicy

चीन ही वो देश है, जहां से कोरोना वायरस दुनिया में फैला. यहां इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख़्या 81,554 और 3,312 लोग वायरस की चपेट में आकर मारे गए. वहीं, 1 मार्च को यहां 80,126 लोग इस वायरस से संक्रमित थे. जबकि मरने वालों की संख़्या 2,912 थी. 

5- जर्मनी 

reuters

कोरोना वायरस से जर्मनी में संक्रमित होने वालों की संख़्या अब तक 71.808 है. वहीं, 775 लोगों की मौत की ख़बर है. जबकि 1 मार्च को यहां वायरस की चपेट में आने वालों की संख़्या महज़ 130 थी और एक भी शख़्स की मौत नहीं हुई थी. 

6- फ़्रांस 

france24

इस यूरोपियन देश में अब तक 52,128 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 3,523 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि 1 मार्च इस वायरस से संक्रमित होने वालों का अकड़ा 130 था और मरने वालों की संख़्या महज़ 2 थी. 

7- ईरान 

deccanherald

कोरोना वायरस ने ईरान में बड़ी तबाही मचाई है. यहां अब तक 44,605 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि मरने वालों की संख़्या 2,898 है. जबकि 1 मार्च को यहां 978 लोग ही इस वायरस से संक्रमित थे और 54 लोगों की मौत हुई थी. 

8- ब्रिटेन 

reuters

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 1,789 लोगों की मौत हो चुकी है और 25,150 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. जबकि 1 मार्च को यहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख़्या महज़ 36 थी और सिर्फ़ एक शख़्स की ही मौत हुई थी. 

9- स्विटजरलैंड 

straitstimes

स्विटजरलैंड भी दिनो-दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यहां अब तक 16,605 कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले आ चुके हैं और 433 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 मार्च को यहां वायरस से संक्रमति लोगों का अकड़ा 24 था और किसी भी शख़्स के मौत की ख़बर नहीं आई थी. 

10- तुर्की 

reuters

तुर्की भी इस वक़्त कोरोना वायरस से क़राह रहा है. यहां अब तक 13,531 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 214 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 मार्च को यहां न ही किसी शख़्स की मौत हुई थी और न ही किसी के वायरस से संक्रमित होने का कोई मामला सामने आया था. 

बता दें, इन मुल्क़ो में ज़्यादातर देशों में हेल्थ सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतरीन में से एक है. बावजूद इसके कोरोना वायरस यहां तेज़ी से फैल रहा है. मरने वालों की संख़्या हर दिन बढ़ रही है. ऐसे में ये आकड़े भारत के लिए भी एक तरह से ख़तरे की घंटी हैं. क्योंकि भारत में 1590 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 45 लोगों की मौत की ख़बर है. जबकि 1 मार्च को महज़ 3 ही लोग इस वायरस से संक्रमित थे और किसी भी शख़्स की जान नहीं गई थी. 

cnn

हालांकि, हालात तेज़ी से ख़राब हो रहे हैं. 21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद भी संक्रमित लोगों की संख़्या बढ़ रही है. ऐसे में जल्द ही अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो शायद एक महीने बाद देश में हालात ऊपर बताए गए 10 देशों से भी ज़्यादा ख़राब हो जाएं.