देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. भारत में अब तक 174 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है. यहां अब तक 47 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए बीएमसी ने साफ़-सफ़ाई पर जोर लगा दिया है. बीएमसी ने मुंबई के सार्वजानिक स्थानों पर थूकने वालों से 1,000 रुपये जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है. इस काम के लिए बीएमसी पहले ही मार्शलों की तैनाती कर चुकी है.
बीएमसी बुधवार शाम तक सिर्फ़ एक दिन में ही 111 लोगों से 1 लाख 11 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है.
बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने जानकारी देते हुए कहा कि, पहले सार्वजानिक स्थानों पर थूकने वाले से 200 रुपये का जुर्माना वसूल किया जाता था, लेकिन कोरोना के ख़तरे को देखते हुए इसे 5 गुना बढ़ा दिया गया है. अब सार्वजानिक स्थानों पर थूकने वाले से 1,000 रुपये या फिर भारतीय दंड संहिता की धारा 189 के तहत उसे हिरासत में लेने का प्रावधान है’.
Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC): Fine of Rs 1,07,000 collected from 107 people for spitting in open. 46 people were also given warning. #COVID19 #Maharashtra pic.twitter.com/5qFdliNqD3
— ANI (@ANI) March 18, 2020
प्रवीण परदेशी ने साथ ही कहा, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर थूकने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है. इसीलिए इसे रोकने के कड़े उपाय किए जा रहे हैं’. जुर्माने की रक़म बढ़ने से लोग खुले में थूकने से बचेंगे जिससे कि बीमारी फैलने के कम से कम आसार होंगे.
इसके साथ ही बीएमसी ने दुकानदारों को भी आदेश दिया है कि वे अल्टरनेट डे पर दुकानों को खोलें. अब एक दिन के अंतराल पर मुंबई में अलग-अलग इलाकों की दुकानें खुलेंगी.
जानकारी दे दें कि कोरोना वायरस छींक, खांसी, खुले मे थूकने और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है.