भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख़्या बढ़कर 4,778 हो गई है. वहीं, 136 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 382 लोगों का सफ़लतापूर्वक इलाज हो चुका है. 

deccanherald

भारत में कोरोना संकट का दौर- 

-बीते सोमवार को कोरोना संक्रमण के 489 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 18 लोगों के मरने की ख़बर है. 

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, देश में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने होने में पहले आठ दिन लग रहे थे. लेकिन इसकी रफ़्तार पहले से बढ़ गई है और अब कोरोना मरीज़ों की संख़्या 6 से 4 दिन में दोगुनी हो रही है. ऐसा ही अगर चलता रहा तो लॉकडाउन ख़त्म होने की तारीख़ तक भारत में 17 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके होंगे. 

-गुजरात में कोरोना संक्रमण के 19 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 165 हो गई. वहीं, 12 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 

deccanherald

-असम के धुबरी जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज़ मिला है. इस शख़्स ने दिल्ली में निज़ामुद्दीन मरकज़ सभा में हिस्सा लिया था. राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख़्या अब 27 हो गई है. 

-राजस्थान में कोरोना के 24 नए मरीज़ मिले हैं. जिसके बाद यहां कुल संक्रमित लोगों की संख़्या 325 हो गई है. राज्य में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. 

-महाराष्ट्र में 23 नए मरीज़ सामने आए हैं. यहां कुल संक्रमित लोगों की संख़्या बढ़कर 891 हो गई है और 52 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई के धारावी में 2 और कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आने के बाद डॉ. बालिगा नगर इलाके को सील कर दिया गया है. धारावी में कुल 7 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं. 

-तेलंगाना में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है. यहां 364 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 11 को अपनी जान गंवानी पड़ी है.