पूरे विश्व में कोरोना के अब तक कुल 81,20,087 से भी ज़्यादा केस आ चुके हैं, संक्रमण के लगभग एक चौथाई मामले अमेरिका से हैं. कोरोना की वजह से हुई कुल मौतों की संख्या 4,39,228 पहुंच गयी है.

कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अमेरिका में कुल संख्या 2,182,950 इसके बाद ब्राज़ील (8,91,556), रूस (5,37,210) और भारत (3,43,091) आते हैं. अभी ब्रिटेन में 2,96,857, स्पेन में 2,91,189 और इटली में 2,37,290 एक्टिव केस हैं.   

nst

कोरोना के कारण हुई मौतों को देखें तो पूरे अमेरिका में 1,18,283 जो पूरी दुनिया में हुई कुल मौतों 4,39,228 का एक-चौथाई है. अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें ब्राज़ील में हुईं, यहां कुल 44,118 लोगों की मौत हुई. उसके बाद ब्रिटेन(41,736), इटली(34,371) और फ्रांस(29,436), मेक्सिको(17,580) आते हैं, भारत में कोरोना की वजह से 9,915 मौते हुईं और भारत कोरोना से हुई मौतों के मामले में 8वां देश है. 

reddit

वहीं चीन की बात करें वहां कोरोना के कुल 83,221 मामले हैं और कोरोना के चलते 4,634 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

पूरे विश्व में कोरोना से ठीक हुए लोगों पर नज़र डालें तो अब तक 42,32,356 लोग कोरोना से लड़कर ठीक हो चुके हैं.  

जर्मनी ने लॉन्च किया App: 

जर्मनी ने कोरोनावायरस को ट्रैक करने के लिए app लॉन्च किया, ये Covid-Warn-App किसी कोरोना पॉजिटिव इंसान के पास से गुज़रने पर वॉर्निंग जारी करेगा. 

टोक्यो ओलंपिक के बोर्ड मेंबर्स एक और Delay के पक्ष में: 

24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 से होने वाले टोक्यो ओलंपिक को 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक कर दिया गया है, बोर्ड ने कहा कि अगर तारीख़ को इससे भी आगे बढ़ाना पड़ा तो वो बढ़ाने के पक्ष में रहेंगे. 

सिंगापुर शुरू करेगा इंसानों पर कोरोना की वैक्सीन ट्रायल: 

अगस्त में सिंगापुर इंसानों पर कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल करना शुरू करेगा, इस वक़्त दुनिया के सारे वैज्ञानिक कोरोना वायरस की एंटी-बॉडी पर काम कर रहे हैं. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी ओलेना जेलेंस्की कोरोना पॉज़िटिव: 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की को भी कोरोना हो गया है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी. 

latestly

न्यूज़ीलैंड में संक्रमण के 2 नए मामले: 

न्यूजीलैंड ने पिछले हफ्ते खुद को कोरोना मुक्त घोषित किया था मगर वहां 2 नए मामले सामने आये. दोनों पीड़ित हाल में ही ब्रिटेन से लौटे हैं.