भारत में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है. देश में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 201 हो गई है, जबकि अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है.  

bhaskar

बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के ख़तरे और बचाव को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की है कि 22 मार्च की सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ़्यू’ का पालन करें.  

livemint

देशभर में कोरोना वायरस के चलते आज क्या-क्या हुआ पूरी अपडेट यहां मौजूद है-  

भारत में कोरोना वायरस से 5वीं मौत

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 5वें मरीज़ की मौत. मृतक इटली का नागरिक है. इटली निवासी 69 वर्षीय ऐन्द्री कार्ली की फ़ोर्टिस अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हुई है. हालांकि, अस्पताल ने कहा कि पर्यटक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. ऐन्द्री कार्ली पहले कोरोना से पीड़ित था, लेकिन वो ठीक हो चुका था. 

महाराष्ट्र में कोरोना के 52 मरीज़

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है. ये तीनों मामले पिंपरी-चिंचवाड़, पुणे और मुंबई से हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52 हो गई है. 

29 मार्च तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की तरफ़ से कहा गया है कि 22 मार्च से 29 मार्च तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रहेंगी. 

लखनऊ में कोरोना वायरस के 4 नए मामले

लखनऊ की ‘किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी’ प्रशासन के मुताबिक़ लखनऊ में 4 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉज़िटिव आया है. इसके साथ ही अकेले लखनऊ में ही कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है.

कोलकात में कोरोना वायरस का दूसरा मरीज़

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. कोलकाता का रहने वाला शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. ये शख़्स 13 मार्च को ब्रिटेन से लौटा था. इसके बाद 19 मार्च को इस शख़्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

jagran

भारत-नेपाल बॉर्डर पर लोगों की स्क्रीनिंग

कोरोना वायरस के ख़तरे को देखते हुए नेपाल ने ‘भारत-नेपाल बॉर्डर’ पर भारत से आने वाले लोगों की बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग कर रहा है. साथ ही नेपाल बॉर्डर पर यात्री वाहनों की आवाजाही भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई है.

गुजरात के अहमदाबाद में 1 जबकि वडोदरा में 2 कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं. एक शख्स स्पेन से जबकि बाकी 2 फ़िनलैंड से भारत लौटे थे.  

दिल्ली सरकार ने कहा है कि सभी प्राइवेट और मल्टीनैशनल कंपनियां अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ़्रॉम होम’ करने की अनुमति दें. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ भारत में अब तक 20 लोग ठीक होकर अस्पतालों से घर लौट चुके हैं. जबकि अब तक देशभर के हवाईअड्डों पर 14,31,734 यात्रियों की जांच हो चुकी है. 

bhaskar

ये हैं कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने 10 देश

देश         कुल मामले        मौत
 
इटली        41,035         3,405
 
चीन          80,967         3,248
 
ईरान        18,407         1,284
 
स्पेन         18,077           831 

अमेरिका   14,365           218

फ़्रांस         10,995          372 

ब्रिटेन           3,269         144

नीदरलैंड्स    2,460         76

जापान             963          33

जानकारी दे दें कि दुनियाभर के 179 देशों में अब तक 245,912 लोग ‘कोरोना वायरस’ की चपेट में आ चुके हैं. इस वायरस से अब तक क़रीब 10,048 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 88,465 लोग ऐसे भी हैं जो इस ख़तरनाक वायरस को मात दे चुके हैं.