देश में पूरे 21 दिनों को लॉकडाउन जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में तो 23 मार्च को ही कर्फ़्यू लगा दिया गया था. ये सब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए किया जा रहा है. डॉक्टर्स से लेकर पीएम तक सभी लोगों को घर में रहने की अपील कर रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर अख़बार और टीवी के माध्यम से भी लोगों को इसकी जानकारी लगातार दी जा रही है.
ट्विटर पर भी आप लॉकडाउन से जुड़े सवाल #LockDownQuery की मदद से पूछ सकते हैं. दिल्ली के एक शख़्स ने भी दिल्ली पुलिस से #LockDownQuery के ज़रिये एक सवाल पूछा. इस शख़्स को दिल्ली पुलिस ने जो जवाब दिया उसे पढ़कर लोग दिल्ली पुलिस के ह्यूमर की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं.

दीपक नाम के इस शख़्स ने दिल्ली पुलिस से पूछा- ‘सर मैं 2 किलोमीटर के क़रीब अपने दोस्त के घर जा सकता हूं, किसी काम से?”
sir main within 2km k under apne dost k ghar ja skta hun kisi kaam se? #LockdownQuery
— deepak pyal (@dpkpyal) March 24, 2020
इस पर कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, ”अगर सच्चे दोस्त हो तो घर पर रहो. वीडियो कॉल कर लो. #StayAtHomeSaveLives.”
अगर सच्चे दोस्त हो तो घर पे रहो। वीडियो कॉल कर लो#StayAtHomeSaveLives
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 24, 2020
ट्विटर पर लोगों को दिल्ली पुलिस का ये रिप्लाई बहुत पसंद आया. उन्होंने इस पर कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं दी हैं:
आज तो दिल जीत लिया दिल्ली पुलिस ने ।
— Ravi Kumar (@madan0852) March 24, 2020
What an awesome reply by @DelhiPolice 😂
— Vikas Kumar (@vikaskumar) March 24, 2020
Best one
— Naveen Kumar (@real_Naveen007) March 24, 2020
क्या सटीक जवाब दिया है 👍
— Honorable Tax Paying Indian (@rajeev1077) March 24, 2020
We love you ❤️ Delhi police
— Modi Bhakt (@Indian_ModiBhkT) March 24, 2020
Awesome reply
— Vikas Mehta (@VikasMehtaOWF) March 24, 2020
बहुत अच्छा 👍
— Subodh Kumar jha (@subodhmustfapur) March 24, 2020
You’ve nailed it @DelhiPolice .
— sachin ghatge (@iamnihcas) March 26, 2020
दिल्ली पुलिस के इस रिप्लाई के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट बॉक्स में शेयर कर दीजिए.