देश में पूरे 21 दिनों को लॉकडाउन जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में तो 23 मार्च को ही कर्फ़्यू लगा दिया गया था. ये सब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए किया जा रहा है. डॉक्टर्स से लेकर पीएम तक सभी लोगों को घर में रहने की अपील कर रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर अख़बार और टीवी के माध्यम से भी लोगों को इसकी जानकारी लगातार दी जा रही है.

ट्विटर पर भी आप लॉकडाउन से जुड़े सवाल #LockDownQuery की मदद से पूछ सकते हैं. दिल्ली के एक शख़्स ने भी दिल्ली पुलिस से #LockDownQuery के ज़रिये एक सवाल पूछा. इस शख़्स को दिल्ली पुलिस ने जो जवाब दिया उसे पढ़कर लोग दिल्ली पुलिस के ह्यूमर की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. 

newsheads

 दीपक नाम के इस शख़्स ने दिल्ली पुलिस से पूछा- ‘सर मैं 2 किलोमीटर के क़रीब अपने दोस्त के घर जा सकता हूं, किसी काम से?” 

इस पर कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, ”अगर सच्चे दोस्त हो तो घर पर रहो. वीडियो कॉल कर लो. #StayAtHomeSaveLives.”

ट्विटर पर लोगों को दिल्ली पुलिस का ये रिप्लाई बहुत पसंद आया. उन्होंने इस पर कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं दी हैं:

दिल्ली पुलिस के इस रिप्लाई के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट बॉक्स में शेयर कर दीजिए. 


Newsके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.