मदुरै के एक अस्पताल में बुधवार को एक 54 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई. तमिलनाडु में इस वायरस से किसी व्यक्ति के मरने का ये पहला मामला है. इसी के साथ देश में इस संक्रमित रोग से मरने वालों की संख़्या बढ़कर 11 हो गई है.

ndtv की रिपोर्ट के मुताबिक़, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी. विजयभास्कर ने कहा कि व्यक्ति को काफ़ी वक़्त से ‘अनियंत्रित मधुमेह’ की बीमारी थी.
उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘हमारे पूरे प्रयासों के बाद भी एमडीयू, राजाजी अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीज की मौत हो गई. उसे फेफड़ों, अनियंत्रित मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारी थी.’
A #COVID19 positive patient who was admitted at Rajaji Hospital in Madurai, Tamil Nadu has passed away.He had medical history of prolonged illness with steroid-dependent COPD, uncontrolled diabetes with hypertension: Dr C Vijayabaskar, State Minister for Health and Family Welfare pic.twitter.com/K14MPLRNs1
— ANI (@ANI) March 24, 2020
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. मंगलवार को यहां 6 नए मामले सामने आए थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
बता दें, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 562 हो चुकी है. इस वायरस सबसे ज़्यादा मौतें महाराष्ट्र और दिल्ली में हुई हैं. इस वायरस को भारत में ख़त्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया है.