कोरोना के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली में एक और शख़्स में कोरोना के लक्षण मिले हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 31 हो गई है. बताया जा रहा है कि ये शख़्स थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा कर भारत लौटा है.

गुरुवार को भी गाज़ियाबाद का रहने वाला एक शख़्स कोरोना से पॉजिटिव पाया गया था. हाल ही में वो ईरान की यात्रा कर भारत लौटा था. सरकार की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि कोरोना के कुछ मामले एक-दूसरे के संपर्क में आने से भी हुए हैं.

बता दें, चीन के वुहान से फ़ैला ये वायरस 80 से ज़्यादा देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. 3 हज़ार से ज़्यादा लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस एक तरफ़ जहां लोगों की ज़िंदगी पर ख़तरा बना है वहीं, वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि पूरे विश्व को इस बात की चिंता है कि कोरोना के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर संकट आ सकता है. ट्रम्प ने भरोसा जताया है कि कोरोना को मात देकर अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूती से उभरने में कामयाब होगी.