भारत में कोरोना वायरस के कारण हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. देशभर से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में अब तक कुल 1251 लोग इस ख़तरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 39 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जबकि 100 मरीज़ ऐसे भी हैं जो इस बीमारी से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
आइये जानते हैं कोरोना वायरस के चलते देशभर में अभी तक क्या-क्या हुआ है-
पिछले 24 घंटे में 227 नए मरीज़ मिले हैं, जो अब तक देश में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं. जबकि मंगलवार को 37 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भी महाराष्ट्र (225) सबसे आगे है.
5 fresh Coronavirus cases (1-Mumbai, 2-Pune and 2- Buldhana) in Maharashtra; Total number of positive cases in the state rises to 225: Maharashtra Health Department
— ANI (@ANI) March 31, 2020
मंगलवार सुबह केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना पॉजिटिव 68 साल के बुज़ुर्ग की मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज के मुताबिक़, बुज़ुर्ग की किडनी फ़ेल हो चुकी थी.
मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 साल की महिला ज़रीन बी ने सोमवार देर रात दम तोड़ दिया. महिला डायबिटीज़ और हाई ब्लडप्रेशर की भी मरीज़ थीं.
दिल्ली के निज़ामुद्दीन के मर्कज़ बिल्डिंग में मौजूद 24 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन ने की है.
24 people who were present at the Markaz building, Nizamuddin have tested positive for #Coronavirus, so far: Satyendar Jain, Delhi Health Minister pic.twitter.com/sUBO1PezeH
— ANI (@ANI) March 31, 2020
सत्येंद्र जैन ने कहा कि, हम संख्या के बारे में निश्चित तो नहीं हैं, लेकिन ये अनुमान है कि 1500-1700 लोग मर्कज़ बिल्डिंग में इकट्ठे हुए थे. 1033 लोगों को अब तक निकाला जा चुका है. उनमें से 334 लोगों को अस्पताल भेजा गया है और 700 को क्वारंटीन केंद्र भेजा गया है.
तेलंगाना सरकार के मुताबिक़, दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तब्लीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 6 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. निज़ामुद्दीन में 13 से 15 मार्च तक मरकज में एक धार्मिक आयोजन किया गया था. जिसमें क़रीब 2000 लोगों ने हिस्सा लिया था.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले में कोरोना वायरस से 1 मरीज़ की मौत. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. जबकि राज्य में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 26 हो गई है.
हाल ही में ईरान से विमान द्वारा राजस्थान लाए गए सैकड़ों लोगों में से 7 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राजस्थान में संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है.
7 people, who were evacuated from Iran, have tested positive for #Coronavirus. The total number of positive cases in the state rises to 83: Rajasthan Additional Chief Secretary (Health) Rohit Kumar Singh
— ANI (@ANI) March 31, 2020
बिहार के सीतामढ़ी ज़िले में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध के बारे में प्रशासन को जानकारी देने वाले युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. कोरोना हेल्प सेंटर को सूचना देने के कारण इस युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
अंडमान और निकोबार में 33 संदिग्धों की जांच हुई जिनमें से 1 व्यक्ति पॉज़िटिव निकला. अंडमान और निकोबार प्रशासन ने बताया कि अब तक 99 सैंपल की जांच की गई है, जिनमें 10 संक्रमित मामले सामने आए हैं.
बीते सोमवार को काबुल में फंसे 31 भारतीयों को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया. सभी को दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी के क्वारंटीन केंद्र में भेज दिया गया. इनमें भारतीय राजनयिक भी हैं.