23 तारीख को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से ही कमर कस ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार लोकसभा चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती कैसे होगी. नहीं, कोई बात नहीं, आपकी इस दुविधा को हम हल किए देते हैं.

Lokmat.com

लोकसभा चुनाव-2019 की मतगणना कल यानी 23 मई को सुबह 8 बजे शुरू होनी है. और हम आपके लिए इस बार वोटों की गिनती किस तरह से होगी, उसकी पूरी डिटेल लेकर आए हैं.  

– लोकसभा चुनाव-2019 की मतगणना कल यानी 23 मई को सुबह 8 बजे शुरू होनी है.  

– मतगणना शुरू होने से पहले Returning Officer और Assistant Returning Officer मतदान की गोपनीयता को बनाए रखने की शपथ लेते हैं. 

Hindustan Times

– वोटों की गिनती शुरू होने से पहले EVM मशीनों की जांच की जाती है.  

– मतगणना के दौरान चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अपने काउंटिंग एजेंट के साथ मौजूद रहते हैं.

– Counting Agents को मतगणना की निगरानी करने की अनुमति होती है. 

The Hindu

– सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी, इसके बाद EVM के वोटों को गिना जाता है. 

– वोटों की गिनती Returning Officer की निगरानी में की जाती है.

– गिनती के दौरान कोई भी बैलेट पेपर गायब मिलने पर Returning Officer तुरंत चुनाव आयोग को सूचित करता है. 

– सिचुएशन के हिसाब से चुनाव आयोग ये तय करता है कि गिनती आगे की जाएगी कि नहीं.

topindinews.com

– चुनाव आयोग के पास दोबारा वोटिंग कराने का भी अधिकार होता है.

– अगर काउंटिंग बिना किसी शिकायत के पूरी हो जाती है, तो नतीजे घोषित कर दिए जाते हैं.

– अंतिम परिणाम Returning Officer घोषित करता है.