शादी के दिन आमतौर पर लोग पार्टी करते हैं या मौज-मस्ती करते हैं. उत्तर प्रदेश के एक जोड़े ने शादी के दिन वक़्त निकालकर एक छोटी बच्ची की जान बचाने के लिए रक्तदान किया. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस के आशीष कुमार मिश्रा ने ट्विटर पर इस जोड़े की तस्वीर शेयर की. 

ट्वीट में आशीष ने लिखा कि कोई भी बच्ची को रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आ रहा था और तब इस जोड़े ने आगे आकर रक्तदान किया.

पुलिस अफ़सर आशीष कुमार मिश्रा ने UP Police Mitra की शुरुआत की है. आशीष ने जो तस्वीर शेयर की उसमें कपल शादी के कपड़ों में नज़र आ रहा है. तस्वीर बहुत ही सकारात्मक संदेश दे रही है.


ट्विटर की प्रतिक्रिया-

भारत में लोग रक्तदान नहीं करते हैं या बहुत कम करते हैं. रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए कई कैंपेन चलाए जाते हैं. इसके बावजूद लोग रक्तदान करने में हिचकिचाते हैं. ऐसे में ये तस्वीर काफ़ी प्रेरणादायक है.