आजकल इस तरह के शादी के कार्ड काफ़ी वायरल हो रहे हैं:



हो सकता है कोई कार्ड आपको भी मिला हो. ये तो कहना मुश्किल है कि 2019 में मोदी जी के लिए वोट मांगने वाले ये लोग आम लोगों में से हैं या नहीं, पर ये तो तय है कि मोदी जी के चाहने वाले बहुत हैं.
इस तरह की पब्लिसिटी करने में एक कदम आगे चलते हुए गुजरात के एक जोड़े ने अपनी शादी की कार्ड में एक तरफ़ न्योता और एक तरफ़ राफ़ेल डील के बारे में लिखवाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवराज पोखरना और साक्षी अग्रवाल की सराहना करते हुए एक पत्र भेजा.

युवराज ने ट्विटर पर अपनी शादी का कार्ड डाला.
मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुड़ध्वजः।
मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥एक हिंदुस्तानी की शादी है,ज़रूर से आइएगा, खाइएगा और आशीर्वाद के तौर पर २०१९ में मोदी जी को वोट दीजिएगा। #NamoAgain #NaMoAgain #VijayLaksh2019 #ModiOnceMore #ModiFor2019 @rishibagree @DrGPradhan pic.twitter.com/g3Pvg1QbSK— 🇮🇳 𝓨𝓾𝓿𝓻𝓪𝓳 𝓟𝓸𝓴𝓱𝓪𝓻𝓷𝓪 (@i_m_yuvraj) January 12, 2019
कार्ड के दूसरे पन्ने पर युवराज ने राफ़ेल डील समझाने की कोशिश की है और करोड़ों की डील पर कुछ बातें लिखवाई हैं.
Indian Express के मुताबिक, युवराज ने बताया कि उन्हें सोमवार को प्रधानमंत्री की चिट्ठी E-mail पर मिली. चिट्ठी युवराज की मां बबीता प्रकाश पोखरना के नाम पर लिखी गई थी.
चिट्ठी में मोदी जी ने लिखा,
पोखरना परिवार को युवराज और साक्षी की शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं. मैंने शादी के कार्ड में एक अलग बात देखी. शादी के कार्ड में लिखी बातें देश के प्रति आपके प्रेम को दर्शाती है. ये मुझे देश के लिए और ज़्यादा काम करने के लिए प्रेरित करता है. इस जोड़े को भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं.
युवराज ने मोदी जी की चिट्ठी पाने की ख़ुशी कुछ इस तरह ज़ाहिर की,
मैं हैरान हूं कि एक आम आदमी को मोदी जी इतनी एहमियत दे रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि कार्ड में लिखी बातें लोगों को राफ़ेल डील समझने में मदद करेगी.
युवराज की होने वाली पत्नी साक्षी का इस संबंध में कहना था कि कार्ड में राफ़ेल डील के बारे में छपवाने का मक़सद गृहणियों और महिलाओं को राफ़ेल डील के बारे में समझाना था.
युवराज के ट्वीट पर ट्वीटर सेना की प्रतिक्रिया:
Congratulations brother, you proved the highest degree of Bhakt…… 😂 😂
— रमाकांत ରାଉତ୍ (@ramsharanam) January 12, 2019
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से आपको 7 उपहार😊😊
— Rishabh Jain🇮🇳🇮🇳 (@Rishabhjain6377) January 12, 2019
Bhai sahab shaadi mein aaye ya nahi , magar aapko aapka gift jaroor denge. Yani 2019 mein phir se MODI sarkar.
— Abhishek Upadhayay (@abhiupd) January 17, 2019
Ye hai new India pure desh wasiyo ko apni family samajte hai…… #Harharmodighargharmodi #namonamo #NewIndia @i_m_yuvraj.@sanghaviharsh.@CRPaatil.@MLASangitaPatil.@narendramodi.
— Rajesh gupta (@rajesh_gupta_rj) January 12, 2019
ये देखकर मुझे भी विवाह करनेकी इच्छा हो रही हैं !!😀
मेरा मत नमो – भा ज प – के कमल चिन्ह दबाकर रहेगा!! और सभीको बतावुंगा !! उसके पहले मतपत्रिका में सभीने अपना अपना नाम हैं के नहीं ये देखें अगर नहीं हैं तो पुन: डाल ले !!— Rajesh (@MiRajeshPatil) January 12, 2019
इस जोड़े ने भी 2019 में बीजेपी को जिताने की गुज़ारिश की है.