हर कोई चाहता है कि जब उनकी शादी हो तो उनके प्रियजन उनके साथ हो क्योंकि इंसान के लिए उसका परिवार ही सब कुछ होता है.
इसलिए हम केवल कल्पना ही कर सकते हैं कि टेक्सास स्थित जोड़ा, आलियाह और माइकल थॉम्पसन के लिए ये कितना मुश्किल रहा होगा जब माइकल के पिता को उनकी शादी से कुछ घंटों पहले ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा क्योंकि उन्हें एक आपातकालीन सर्जरी की आवश्यकता थी.
उनको पता था कि किसी भी हालत में वो शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे, तो उन्होंने उसी अस्पताल में शादी करने का फ़ैसला लिया.
उन्होंने पारम्परिक चर्च में शादी न करके अस्पताल में शादी की. उन्होंने शादी के कपड़ों की जगह अस्पताल वाले कपड़े पहने और दस्तानों के ऊपर ही अंगूठी एक्सचेंज की.
अस्पताल वाले उनके लिए Diabetic-Friendly Cake और फूल भी लेकर आए थे, जिसने उनकी इस ख़ुशी में चार चांद लगा दिए.
NBC से की बातचीत में आलियाह(दुल्हन) ने कहा,
हम मार्च में शादी करने वाले थे, लेकिन हमारे परिवार के दो सदस्यों का निधन हो गया था और इसने हमारे लिए सब कुछ बदल दिया. हमने सब कुछ रद्द कर दिया था. हम जानते थे कि ये महत्वपूर्ण था कि उनके पिता उन दो लोगों को खोने के बाद हमारी शादी में रहें. कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि हमने कहां किया. ये महत्वपूर्ण था कि उसके पिता वहां थे.
भगवान करे उनके पिता जी जल्दी से ठीक हो जाएं.